Capricorn And Virgo Compatibility In Hindi: हमने अपने व्यवहारिक जीवन में आस-पास कई ऐसे लोगों को देखा है जो राशियों में यकीन रखते हैं और इसके साथ ही कोई भी काम करने से पहले वो अपना राशि भविष्य भी देखते हैं। साथ ही साथ ये लोग अपने जीवन साथी का चुनाव करते वक्त भी उसमें अपने राशि भविष्य को देखते हैं, कई मर्तबा यह रिश्ता सुखद होता है तो कई मर्तबा इन रिश्तों मे दरार की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो विपरीत राशि के लोग एक दूसरे के साथ कैसा संबंध रखते हैं यह उनके स्वामी ग्रह के ऊपर निर्भर करता है। आज के इस लेख मे हम आपको ऐसी ही दो राशियों कन्या और मकर के बारे में बताएंगे और इसके साथ ही हम आपको इन जातकों के बीच रिश्ते को भी बताएंगे।
कन्या राशि के जातकों का स्वभाव
कन्या राशि के जातक बौद्धिक, मिलनसार, चतुर और आत्म केंद्रित होते हैं लेकिन कभी-कभी यह कई ऐसे काम करते हैं जिनका कोई तर्क नहीं होता है। जब यह जातक किसी से खुश होते हैं तब ये आसानी के साथ उनका काम कर देते हैं। अपने डोमिनेंट और इंडिपेंडेंट नेचर की वजह से इन्हें कई मर्तबा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन माता-पिता और सिबलिंग्स के साथ इनका रिश्ता अच्छा होता है, किसी अन्य से रिश्ता बनाने से पहले ये उसमें अपना फायदा सबसे पहले देखते हैं।
मकर राशि के जातकों का स्वभाव
मकर राशि के जातक मेहनती, लॉयल और अपने काम के प्रति समर्पित होते हैं इनका स्वामी ग्रह शनि होता है जिसकी वजह से यह अपने डिसिप्लिन को फॉलो करते हैं। इस राशि के जातक जिस भी कार्य को चुनते हैं वह उसमें शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करते हैं समाज को देखने का इनका नजरिया बेहद ही अलग होता है।
शानदार मित्रता निभाते हैं कन्या और मकर राशि के जातक
कन्या और मकर राशि के जातकों के बीच मित्रता बेहद ही शानदार होती है और इन दोनों के बीच 90% की अनुकूलता रहती है। इसी वजह से ये दोनों जातक एक जैसी मानसिकता रखते हैं और एक मित्र के रूप में एक दूसरे के सहयोगी होते हैं और एक दूसरे से सामान प्रयासों की उम्मीद रखते हैं। यह दोनों ही जातक एक दूसरे के काम में टांग नहीं अड़ाते हैं इसी वजह से इनकी दोस्ती लंबे समय तक कायम रहती है।
बेहतरीन लव लाइफ इन्जॉय करते हैं दोनों जातक
लाइफ पार्टनर के रूप में कन्या और मकर राशि के जातकों के बीच 70 से 80 फ़ीसदी अनुकूलता रहती है इस वजह से यह दोनों एक दूसरे के सहायक होते हैं और रिश्ते में एक दूसरे को उचित स्थान देते हैं। साथ ही साथ यह दोनों जातक अपने पार्टनर को प्रोफेशनल जीवन में बहुत मदद करते हैं आर्थिक रूप से बात की जाए तो बेहतर भविष्य के लिए यह दोनों ही जातक शानदार निर्णय लेते हैं और उचित मात्रा में निवेश करते हैं।
- नई उमंगों की रोशनियों को लेकर आएगा साल 2024, जानिए अपने राशिफल भविष्य के बारे में।
- जानिए कैसा होता है वृश्चिक और कर्क राशियों के जातकों के बीच रिश्ता
परिजन और बच्चों के बीच मे कुछ ऐसा होता है रिश्ता
अगर परिजन और बच्चे कन्या और मकर राशि से आते हैं तो उनके बीच में रिश्ते कुछ ठीक नहीं होते हैं परिजन अपने बच्चों के प्रति थोड़े सख्त होते हैं लेकिन वह कभी भी अपने बच्चों के सपनों में बाधा नहीं डालते हैं। वहीं बच्चे अपने माता-पिता की देखभाल करते हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले उनकी सलाह जरूर लेते हैं।
प्रोफेशनल जीवन में कुछ ऐसा होता है दोनों के बीच रिश्ता
अगर बात करें प्रोफेशनल जीवन की तो इन दोनों ही जातकों के बीच बतौर बॉस और कर्मचारी रिश्ते की तो दोनों के ही बीच में रिश्ता शानदार होता है। कन्या राशि के जातक अपने काम के प्रति ईमानदार और समर्पित होते हैं जबकि मकर राशि के जातक थोड़े आलसी स्वभाव के होते हैं।