Devshayani Ekadashi Ka Mahatva: हमारी सनातन संस्कृति में एकदशी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। वैदिक पंचांग के अनुसार एक साल में 24 एकदशी की तिथियां आती हैं। इन्हीं एकादशी तिथियों में से एक है देवशयनी एकादशी जो इस साल 17 जुलाई दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इसी एकादशी के बाद चातुर्मास का शुभारम्भ होगा, ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन के बाद से सभी देवी देवता चार माह की निंद्रा में चले जाते हैं और इस समय अंतराल में कोई भी शुभ काम नहीं हो सकता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको हम आपको देवशयनी एकादशी के दिन करने वाले कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताएंगे जिनको करने के बाद आपके जीवन में सुख शांति आएगी।
माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खुश करने के लिए करें ये उपाय (Devshayani Ekadashi Ke Upay)

- देवशयनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें।
- साथ ही माता लक्ष्मी और ‘विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र’ का 11 बार पाठ करें ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी।
- देवशयनी एकादशी के दिन लाल कपडे में कुछ कौड़ियों को लपेटकर माता लक्ष्मी को याद करके तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको सभी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और घर में माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा बनी रहेगी।
- देवशयनी एकादशी के दिन व्रत रखकर शाम के समय भगवान विष्णु का विस्तर लगाएं। बिस्तर में दक्षिणावर्ती शंख को पिले कपडे में लपेटकर रख दें जो भगवान श्री हरी विष्णु के शयन का प्रतीक होगा।
- देवशयनी एकादशी के दिन से चातुर्मास में व्रत रखने का संकल्प लें और फिर हर एक गुरूवार को व्रत रहें और प्रत्येक गुरूवार के दिन पूरे परिवार के साथ हवन करें।
- संभव हो सके तो चतुर्मास में किसी भी दिन किसी आशय को सहायता दें उसे बिस्तर और अन्न का दान दें।
- समान तत्वों की राशियां हैं वृषभ और सिंह, जानिए दोनों के बीच कैसे रहती है रिश्ते की अनुकूलता
- पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के इन रोचक तथ्यों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Facebook Comments