Hanuman Murti Vastu Tips In Hindi: वास्तुशास्त्र के अनुसार हम जाने अंजाने में रोज़ाना कई भूल करते हैं। फिर चाहे वो किसी वस्तु के दिशा में हो या फिर पूजा पाठ में। आपको हम आज एक ऐसी ही गलती के विषय में बताने जा रहे है। सनातन धर्म में तैतीस कोटी देवी देवता हैं। इनमें भी बजरंग बली प्रमुख देवताओं में से एक है। यदि आपके घर में पहले से ही हनुमान जी की प्रतिमा है तो भी आप इस लेख को ज़रूर पढ़े और फिर आंकलन करे कि क्या आपने हनुमान जी के फोटो या प्रतिमा को सही दिशा में स्थापित किया है? सभी देवताओं के पूजा करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। तो आईये देखते है उन गलतियों को जो अक्सर लोग हनुमान जी की पूजा करते वक़्त या फिर उनकी मूर्ति की स्थापना करते समय करते हैं।
भूल से भी दक्षिण पश्चिम में नहीं होनी चाहिये बजरंग बली की प्रतिमा
बजरंग बली की प्रतिमा को दक्षिण पश्चिम की ओर स्थापित करने से पति-पत्नी के संबंध में कटुता आने लगती है। इसके अलावा किसी शुभ काम में कई प्रकार के बाधाओं का सामना करना पड़ता है। बिना किसी कारण के आपके घर की शांति भंग हो सकती है।
बजरंग बली को ना लगाए बालू शाही का भोग
सनातन धर्म में देवी देवताओं की आराधना करते समय भगवान को भोग लगाना काफी आवश्यक माना जाता है। विशेष रूप से बजरंग बली को पूजते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है। लेकिन कई ग्रंथों में ये वर्णित किया गया है कि बजरंग बली को बालु शाही का भोग लगाने से आपकी पूजा अधूरी रह जाएगी और आपको उसका फल भी प्राप्त नहीं होगा।
बजरंग बली को ना चढ़ाए दूर्वा की घास
बजरंग बली की आराधना करते समय कभी भी दूर्वा की घास का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आक एवं मदार के फूल अर्पित करने से भी बचना चाहिए। अगर आप इनमें से कोई चीज़ बजरंग बली के समक्ष अर्पित करते आए हैं तो कोशिश कीजिये कि आगे से ऐसी गलती ना हो वरना आपकी पूजा अधूरी रह जाती है और आपको पूजा का फल नहीं मिलता।
सोने वाले कमरे में ना लगाए बजरंग बली की फोटो या मूर्ति
यदि अभी आपके बेडरूम में बजरंग बली की कोई फोटो या मूर्ति है तो जल्द से जल्द आप इसे किसी दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दीजिए। जैसा कि हम सबको पता है कि बजरंग बली ब्रह्मचर्य का पालन करते है इसलिए उनकी तस्वीर को बेडरूम में लगाने से आपको बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
नॉन वेज फूड या शराब का ना करे सेवन
अगर आपके घर में बजरंग बली की मूर्ति या फोटो है और आपने 21 या फिर चालीस दिन तक हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प किया है तो आपका प्रयास ये होना चाहिए कि संकल्प की अवधि के दौरान आप मांसाहारी भोजन अथवा शराब का इस्तेमाल ना करे।
महिलाओं को नहीं छूना चाहिए बजरंग बली की तस्वीर
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बजरंग बली एक बाल ब्रह्मचारी हैं। यही कारण है कि महिलाओं को बजरंग बली के फोटो को छूने से बचना चाहिए। हालांकि महिलाए भी बजरंग बली की पूजा आराधना कर सकती हैं। यदि कोई महिला पूजा करने के दौरान बजरंग बली के तस्वीर को स्पर्श करती है तो उसकी पूजा स्वीकार नहीं होती हैं।
- जाने कब हैं सकट चौथ का पर्व? क्या हैं इसका इतिहास और महत्व
- आखिर क्यों माँ लक्ष्मी विष्णु भगवान के चरणों पर ही विराजती हैं?
यदि आप भी बजरंग बली की असीम कृपा पाना चाहते है तो इस लेख में बताई गई गलतियों को करने से स्वयं को और अपने जानने वालों को अवश्य बचाए। यदि आपको आज के इस लेख में दी गई जानकारी से कुछ लाभ हुआ है तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाए।