Holika Dahan Ke Totke In Hindi: एक वर्ष तक इंतजार करने के बाद साल 2023 के होली का दिन भी अब काफी करीब है। वर्ष 2024 में 25 मार्च के दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा। अब होली में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। सभी उम्र के लोगों में होली के त्योहार का उत्साह देखा जा सकता है। होली से एक दिन पहले होने वाले होलिका दहन को बड़े हवन का दर्जा प्राप्त है। इससे आपके आस पास के सभी नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल होलिका दहन में करने से आपको काफी फायदा होगा।
होलिका दहन के राख से करें ये उपाय(Holika Dahan Ke Totke In Hindi)
जब होलिका अच्छे से जलकर राख हो जाए तब आप उसके राख को कुछ मात्रा में अपने साथ घर ले आए और सभी कोनों में थोड़े मात्रा में रख दे। इससे वास्तु दोष की समस्या दूर हो जाएगी। l
परिक्रमा करें
जब होलिका दहन हो रहा हो तब आपको तीन बार उसके आस पास चक्कर लगाने हैं जिससे आपकी लाइफ से प्रॉब्लम कम हो जाती है। अधिकतर ये उपाय औरतों के लिए ज़्यादा कारगर सिद्ध होता है।
लौंग और बताशे से कर सकते हैं ये उपाय
होलिका दहन के समय आपको पाँच बताशों और सात लौंग लेना है और अपने सर के आस पास से सात बार उतारकर आग में डाल देना है। ऐसा करने से आपके लाईफ की सभी दिक्कतें काफी कम हो जाएगी।
सरसों के उबटन से करें ये उपाय
यदि आपके अंदर किसी तरह की कोई भी बला है, तो आपको शरीर में उबटन लगा लेना है और इसी को छुड़ाकर जल रही होलिका में डाल दीजिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी बलाएँ बिल्कुल दूर हो जाती है।
नारियल के उपाय से होगा धनलाभ
होलिका दहन के वक़्त आप उसमें नारियल अर्पित कर सकते हैं इससे आपको धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है।
शादीशुदा लोगों के लिए उपाय
अगर किसी शादीशुदा दंपति में हमेशा मनमुटाव रहता है तो उनको इस दिन याद से गोमती चक्र पहनना चाहिए। इससे आपको कई बेनिफिट मिलेंगे।
पेशेंट को ऐसे होगा फायदा
अगर आपके परिवार में किसी को कोई बीमारी है तो होलिका दहन की राख को आप उस पेशेंट के ललाट पर लगा दीजिए इससे उस बीमारी का इफेक्ट कम हो जाता है।
गोबर के कंडे को होलिका में करे अर्पित
गाय के गोबर में माना जाता है कि लक्ष्मी माता विराजती है। इसीलिए जब भी आप होलिका दहन के वक़्त उसमें गोबर के कंडे डालते हैं तो माँ लक्ष्मी आपके उपर धन की वर्षा करती है।
चना और गन्ना से करें ये उपाय
ये तरीका वैसे तो लगभग सभी आज़माते है लेकिन अगर आपको नहीं पता तो बता दूं कि अगर आप होलिका में गन्ना और हरा चना सेंकते है तो आपके घर में खाद्द पदार्थ की कभी कमी नहीं होगी।
- आखिर किसने भगवान शिव को सबसे पहले अर्पित किया था बेलपत्र, इस वजह से चढ़ता है बेलपत्र
- सूरजकुंड मेला 2023: जानिए कब से शुरू होगा सूरजकुंड मेला? इतनी है टिकट की कीमत
होलिका दहन के दिन ऐसे उतारे नज़र
होलिका दहन के पहले धागे या सूत का इस्तमाल कर अपने बॉडी को माप लीजिए और अब 7 बार मोड़कर इस धागे को जलती होलिका में फेंक दीजिए। ऐसे करने के बाद खराब नज़र ज़रूर ही उतर जाएगी।