Hariyali Teej 2025 Puja Vidhi In Hindi: 27 जुलाई, रविवार है, हरियाली अमावस्या के तीन दिन बाद जो 24 जुलाई को है और नाग पंचमी से दो दिन पहले 29 जुलाई को है। हरतालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मंगलवार, 26 अगस्त को मनाई जाती है। 19 अगस्त को सूर्योदय सुबह 06:08 बजे और सूर्यास्त शाम 06:52 बजे होगा। तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 08:02 बजे से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 10:20 बजे तक रहेगी। चंद्रोदय सुबह 08:18 बजे होगा, जबकि चंद्रमा का अस्त रात 08:47 बजे होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं विधि पूर्वक माता पार्वती की पूजा और आराधना करती हैं। कहा जाता है कि, जो भी महिला इस दिन पूरे विधि विधान के साथ माता पार्वती की आराधना करती है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा कुंवारी लड़कियां भी अपने मनचाहे वर के लिए इस दिन व्रत रखती हैं।
अब कोई भी त्यौहार हो तो महिलाएं अपनी साज-सज्जा के ऊपर विशेष ध्यान रखती हैं और आज के इस लेख में हम आपको हरियाली तीज के दिन अपने लुक को मेंटेन करने के कई तरीकों के बारे में बताएंगे।
हालांकि ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर पर रहकर भी महिलाएं अच्छे से सज संवर सकती हैं और एक परफेक्ट लुक के साथ अपने इस खास त्योहार को मना सकती हैं।
जानिए क्या हैं वो तरीके:-
दरअसल इस खास मौके पर आप साड़ी में भी एक ग्लैमरस लुक हासिल कर सकती हैं। यह भारतीय पहनावा आपके कुल को चार चांद लगा सकता है। दरअसल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) के मौके पर महिलाएं खास तौर से साड़ी ही पहनती हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी से बचने के लिए महिलाएं अपने घर पर ही साड़ी में तैयार हो सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग ट्राई करना होगा, जिसके लिए टिप्स
आप साड़ी में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए यूट्यूब का सहारा ले सकती हैं, जिसमें आपको पल्लू को स्टाइल करने के लिए कई ट्रेंडी लुक मिल जाएंगे। साड़ी के बजाए आप इस बार धोती स्टाइल साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं या फिर बेल्ट के साथ भी साड़ी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को थोड़ा अलग और स्टाइलिश बना सकता है।
पल्लू की लंबाई भी आपकी साड़ी को और खूबसूरत बना देती है। इस न ज्यादा लंबा रखें और न ही ज्यादा छोटा, कोशिश करें कि पल्लू हमेशा आपके घुटनों के आस-पास ही रहे।
साड़ी के पल्लू को पिन करने के लिए आप इस बार साधारण पिन के बजाए कुछ अलग और ट्रेंडी पिनों का इस्तेमाल कर सकती हैं और कोशिश करें कि यह पिन आकार में छोटी ही हो। वहीं साड़ी के साथ अलग-अलग नेकलाइन और कट वाले ब्लाउज पहनकर भी आप एक ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।
आपकी साड़ी के पहनावे और उसके रंग को आपके ऊपर किया गया मेकअप चार चांद लगा देता है। इससे आपकी ब्यूटी और भी ज्यादा निखर कर सामने आएगी। इसके लिए भी आप कुछ टिप्स को फॉलो कर अपने आपको औरों से अलग दिखा सकती हैं।
आजकल बारिश का मौसम है और ह्यूमिडिटी और पसीने से चेहरे का मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, ऐस में आप ध्यान रखें कि वाटरप्रूफ फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें और इसे हल्का ही लगाएं। आंखों के पास आप सिर्फ आइलाइनर से ही अलग खूबसूरती पा सकती हैं। इसमें आप कई शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़े
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…