Lightning strikes Dwarkadhish Temple in Gujarat: आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं इन दिनों लगातार प्रकाश में आ रही हैं। विशेषकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबरें सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर(Dwarkadhish Temple) भी आकाशीय बिजली से प्रभावित होने से अछूता नहीं रह गया है।
वायरल हो रहा वीडियो(Lightning strikes Dwarkadhish Temple in Gujarat)
गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर(Dwarkadhish Temple) पर आकाशीय बिजली गिरने का एक वीडियो सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि द्वारकाधीश मंदिर पर जो यह आकाशीय बिजली गिरी है, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। जिस दौरान यहां बिजली गिरी, उस वक्त भक्त पूजा-अर्चना कर रहे थे।
नहीं हुआ जानमाल का नुकसान
द्वारकाधीश मंदिर(Dwarkadhish Temple) पर आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा साझा भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह आकाशीय बिजली द्वारकाधीश मंदिर पर फहरा रहे ध्वज पर गिरी थी, जिससे कि यह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, आकाशीय बिजली गिरने से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे परिसर की अच्छी तरीके से जांच की जा रही है।
- जुलाई में इन 6 राशियों पर होगी धन की बरसात, लेकिन कुछ राशियों को झेलनी पड़ सकती है आर्थिक हानि
- कलाई की रेखाएं खोल देंगी आपके जीवन के सभी राज़, जानिए कैसे
भक्तों का है ये कहना
भक्तों का यह कहना है कि भगवान ने आकाशीय बिजली के प्रकोप से उन्हें बचा लिया। गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से क्रमशः 38 और 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।