Navratri Remedies For Money Gain in hindi: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का एक विशेष ही महत्त्व है, नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की जाती है। पूरे साल में चार बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें शारदीय और चैत्र नवरात्रि का महत्त्व बहुत अधिक होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से 30 मार्च तक है। पूजन के दौरान किये गए कुछ अचूक उपायों को अपनाने से आपके जीवन में अच्छे बदलाव हो सकते हैं। आइये जानते हैं उन्ही उपायों के बारे में।
दही से स्नान करें
जिस भी इंसान को हमेशा पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है अगर वो इंसान नवरात्रि में नहाते वक़्त पानी में दही मिलकर स्नान करे तो उसे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। .
इलायची से स्नान के बाद होता है धनलाभ
अगर कोई महिला मेहनत तो करती है किंतु उसकी कमाई में इजाफा नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में उस महिला को नहाने के पानी में हरी इलायची मिलाकर नहाना चाहिए। ऐसा करने से उस महिला को पैसों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
माता लक्ष्मी प्रसन्न करने के लिए करें ये पाठ
यदि आप नवरात्रि में ईश्वर की विशेष कृपा को पाना चाहते हैं तो आपको माता लक्ष्मी की पूजा एक विशेष विधि से करनी पड़ेगी। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप सूक्तम पाठ करें।
ष्टमी के दिन करें ऐसी पूजा
नवरात्रि के नौ दिनों में माता दुर्गा की पूजा जरूर करें और ष्टमी के दिन माता दुर्गा को श्रृंगार चढ़ाएं। यदि आप ष्टमी के दिन माता दुर्गा को श्रृंगार चढ़ाते हैं तो आपको उनका आशीर्वाद मिलेगा जिससे आपके घर परिवार में सुख समृद्धि और आपसी संबंधों में मधुरता आएगी।
हवन में शामिल करें ये चीज़ें
नवरात्रि के नौ दिनों में लगातर माता दुर्गा की पूजा करें और विशेषकर पंचमी के दिन हवन में सफ़ेद कौड़ी, कमल गट्टे, इलायची सुपारी और मखानों को 5 की संख्या में रखकर हवन सामग्री में मिला लें और मंत्रोच्चार के साथ हवन करें।
- जानिए इस नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
- जाने कब हैं सकट चौथ का पर्व? क्या हैं इसका इतिहास और महत्व
- कब, क्यों और कैसे मनाई जाती है राधाष्टमी, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
इस विधि से करें बजरंग बली को खुश
नवरात्रि की पूजा के दौरान बजरंग बली के मंदिर जाकर उनकी पूजा करें और उन्हें पान अर्पित करें, ऐसा करने से आपकी तरक्की के रास्ते में आने वाली सभी रुकावटें समाप्त हो जाएँगी।