Nazar Utarne Ka Tarika: नजर लगने और नजर उतारने की बातें हमेशा हमें सुनने के लिए मिल ही जाती हैं। कई बार लोगों को हम नजर उतारते हुए देखते हैं। दरअसल कुछ लोगों का यह मानना होता है कि किसी ने उन पर कुछ कर दिया है। ऐसे में वे इससे बचाव के लिए कई तरह के उपाय(Nazar Utarne Ke Upay) करते हैं।
वास्तव में देखा जाए तो इस तरह की कोई चीज होती तो नहीं है, लेकिन फिर भी शंका दूर करने के लिए कुछ उपाय हम आपको बता रहे हैं।
किसी ज्योतिष से सलाह-मशविरा करके ही आपको इन पर अमल करना चाहिए।(Nazar Utarne Ka Tarika)
- सोमवार के दिन
शुरुआत सोमवार से ही करते हैं। आपके यदि लगता है कि आपको किसी की नजर लग गई है, तो ऐसे में आपको बर्फी के टुकड़े से नजर उतार लेनी चाहिए और इसे गाय को खिला देना चाहिए।
2. मंगलवार और बुधवार के दिन ऐसे उतारें नजर
इस दिन मोतीचूर के लड्डू से आपको नजर उतारनी चाहिए और उसे किसी कुत्ते को खिला देना चाहिए।
3. बुधवार को नजर उतारने का सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका
आपके लिए यह होगा कि मोतीचूर के लड्डू या फिर इमरती से आप इसे उतारे और इसे किसी कुत्ते को खाने के लिए दे दें।
4. गुरुवार को नजर उतारने का तरीका
इस दिन आपको एक दोने में पांच मिठाईयां रखनी हैं और इससे नजर उतारना है। इसमें फिर आपको छोटी इलायची और धूपबत्ती रख देनी है। इसके बाद आपको इसे पीपल के पेड़ की जड़ में पश्चिम दिशा में रख देना है।
5. शुक्रवार और शनिवार को ऐसे उतारें नजर
मोतीचूर के लड्डू से ही आप शुक्रवार को भी नजर उतार सकते हैं, लेकिन यह काम आपको शाम के वक्त करना है। इसके बाद आपको इसे कुत्ते को खिला देना है।
6. शनिवार और रविवार को नजर उतारने के लिए
शनिवार को आपको नजर उतारने के लिए बुधवार के जैसे ही इमरती और मोतीचूर के लड्डू से नजर उतारनी है, लेकिन इसे आपको किसी भी कुत्ते को नहीं, बल्कि काले कुत्ते को खाने के लिए दे देना है।
7. अब बात करते हैं रविवार की, तो इस दिन यदि आप नजर उतारने जा रहे हैं, तो ऐसे में आपको बर्फी से नजर उतारना चाहिए। इसके बाद इस बर्फी को आपको किसी गाय को खाने के लिए दे देना चाहिए।
यह भी पढ़े
- चमत्कार और रहस्य से भरा है ओम, केवल उच्चारण मात्र से होते हैं ये फायदे
- दिवाली पर मार्गी होगा मंगल, इन 6 राशियों की बदलेगी किस्मत
नजर लगने से यदि आप खुद को बचाना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। इससे आपको नजर उतारने (Nazar Utarne Ka Tarika)की जरूरत बिल्कुल भी नहीं करेगी।