Rules To Keep Laddu Gopal At Home In Hindi: हमारी सनातन परंपरा में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप यानी की श्री लड्डू गोपाल को रखना बेहद ही शुभ और कल्याणकारी माना गया है। ऐसी मान्यता है श्री लड्डू गोपाल जी को घर में रखने से सभी नकारात्मक शक्तियां धीरे धीरे समाप्त हो जाती हैं और घर में सकारात्मकता का संचार होता है। हमारे देश मे ऐसे बहुत से घर हैं जहाँ पर नियमित रूप से भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप यानी की श्री लड्डू गोपाल की पूजा विधिवत होती है। घरों में श्री लड्डू गोपाल जी को पारिवारिक सदस्य की तरह रखा जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि घरों में श्री लड्डू गोपाल जी को विराजित करने बस से उनकी कृपा नहीं मिलती है बल्कि जो जो भी उनकी पूजा विधि पूर्वक करता है सिर्फ उसे ही फल मिलता है। श्री लड्डू गोपाल जी की पूजा को लेकर बहुत से नियम हैं और उनकी कृपा पाने के लिए सभी नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है। आज के इस लेख में हम आपको श्री लड्डू गोपाल जी की पूजा से सम्बंधित सभी नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे।
श्री लड्डू गोपाल जी को घर में रखने के नियम(Rules To Keep Laddu Gopal At Home In Hindi)

1. रोज़ाना करें स्नान
अगर आप घर में श्री लड्डू गोपाल जी को रखते हैं तो उनकी सेवा एक छोटे से बच्चे के समान करने की आवश्यकता होती है। लड्डू गोपाल जी को रोज़ाना स्नान कराना आवश्यक होता है और उनके स्नान कराने के लिए शंख का इस्तेमाल करना चाहिए। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है। स्नान कराने के बाद उस पानी को तुलसी के पौधे में विसर्जित कर देना चाहिए।
2. साफ़ स्वच्छ वस्त्रों को पहनाएं
श्री लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के बाद उन्हें साफ़ और स्वच्छ वस्त्रों को पहनाएं। जिस वस्त्र को एक बार पहना दिया है उसे दोबारा नहीं पहनना है और अगर किसी कारणवश नए वस्त्र उपलब्ध नहीं हैं तो पुराने वस्त्रों को ही धोकर पहनाना चाहिए।
3. श्रृंगार(Rules To Keep Laddu Gopal At Home In Hindi)
भगवान श्री कृष्ण को श्रृंगार बहुत प्रिय था, इसीलिए आप भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप यानी की श्री लड्डू गोपाल जी का श्रृंगार करते वक़्त उन्हें चंदन का टीका लगाएं, जेवर पहनाएं और अंत में उनकी नजर उतारना न भूलें।
4. दिन में चार बार भोग लगाएं
जिस प्रकार हम अपने घर के छोटे बच्चों को भोजन कराते हैं ठीक उसी प्रकार हमें श्री लड्डू गोपाल जी को भी भोजन कराना है। हमें प्रतिदिन श्री लड्डू गोपाल जी को चार बार भोग लगाना है। श्री लड्डू गोपाल जी को सात्विक भोजन का भोग लगाना चाहिए। लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू, खीर और हलवे का प्रसाद चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है।
5. श्री लड्डू गोपाल जी को अकेला न छोड़ें
श्री लड्डू गोपाल जी को घर में कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए आप जब भी घर के बाहर जाइए तो उन्हें अपने साथ ले जाइये। अगर आप किसी कारणवश यात्रा में हैं तो भी आप उन्हें अपने साथ ले जाइए।

6. आरती करते वक़्त रखें इन चीज़ों का विशेष ध्यान
जब भी लड्डू गोपाल जी को भोग लगाएं तो उनकी आरती करें। भगवान श्री कृष्ण को बेला का फूल और केला बहुत प्रिय है अतः आप जब भी उनकी पूजा करें तो इसका भोग अवश्य लगाएं।
- 2023 में इस दिन मनाया जाएगा दीपावली का शुभ पर्व, जानिए पूजा का महत्त्व और शुभ तिथि
- सोमवार के व्रत में मूंगफली से बनाएं ये ख़ास रेसिपीज