Ambati Rayudu Announces IPL Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज़ अंबाती रायडु ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। रायडु ने कल गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच से ठीक पहले सन्यास की घोषणा की थी। रायडु ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में की थी और 2010 से लेकर 2017 तक वो आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। लेकिन 2018 के आईपीएल के आईपीएल मुंबई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और चेन्नई की टीम ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया। आज के इस लेख में हम आपको अंबाती रायडू के रिटायर्मेंट पोस्ट और उनके आईपीएल करियर के बारे में विस्तार से बताएंगे।
पांच बार टॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे रायडु
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर में 5 मर्तबा आईपीएल का ख़िताब जीता है।वो साल 2013, 2015, 2017 में मुंबई इंडियंस की विजेता टीम का प्रमुख हिस्सा थे तो वहीं 2018 और 2021 में आईपीएल जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा थे।
मैच के पहले किया रिटायर्मेंट पोस्ट(Ambati Rayudu Announces IPL Retirement)
कुछ ऐसा रहा इस आईपीएल में प्रदर्शन
अंबाती रायडु ने इस आईपीएल में खेले 15 मैचों की 11 पारियों में 15.44 की औसत और 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 27* है। इस साल के आईपीएल में चेन्नई की टीम ने उनका अधिकतर इस्तेमाल एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया है।
ऐसा रहा आईपीएल करियर(Ambati Rayudu Career In Hindi)
अंबाती रायडू ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2010 में किया था और तब से लेकर अभी तक में खेले गए 203 मैचों की 186 पारियों में 28.29 की औसत और 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर माबाद 100 रन है।
- ऑलराउंडर्स की ख़ास कैटेगरी में शामिल हुए रविंद्र जड़ेजा, अपने नाम हासिल किया यह ख़ास रिकॉर्ड
- शुरू हो गया आईपीएल प्लेऑफ का सफर, आइए जानते हैं प्लेऑफ के टॉप परफॉर्मर्स के बारे में