Anushka Virat Spotted Pune Airport With Daughter Vamika:टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को पुणे एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट, बेटी वामिका (Vamika) भी आई नज़र, नहीं दिखा वामिका का फेस।
सेलिब्रिटीज़ हो या उनकी लाइफ से जुड़ा कोई भी मोमेंट, फैंस को तो बस ऐसे ही किसी मौके का इंतजार रहता हैं। अब विराट(Virat) हो, अनुष्का(Anushka) हो, साथ में उनकी बेटी वामिका(Vamika) हो, तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही हैं। यूं भी विरूष्का(Virushka) ने अभी तक वामिका को सभी से छुपाकर रखा है, ऐसे में नन्हीं परी की एक झलक देखने को फैंस अहुत बेताब है। अब ऐसे में जब टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) को उनकी बेटी वामिका के साथ स्पॉट किया गया तो फैंस को तो मानो मुंह मांगी मुराद ही मिल गई। बता दें कि हाल ही में विरूष्का(Virushka) और वामिका(Vamika) को एयरपोर्ट पर स्पॉट कि बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विरूष्का, वामिका की झलक के लिए तरसे फैंस
दरअसल टीम इंडिया, टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज (India vs England) के लिए पुणे पहुंच गई है, जिसका पहला मुकाबला मंगलवार (23 मार्च) को खेला जाएगा। अहमदाबाद के बाद अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी विराट कोहली के साथ अगले वेन्यू यानी पुणे गई हैं। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद एयरपोर्ट से विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का शर्मा और वामिका की यही तस्वीरें वायरल हो रही है। विराट और अनुष्का अभी तक अपनी बेटी को सामने नहीं लाए हैं। ऐसे में फैन्स वामिका को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े
- गोवा में संजना गणेशन के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधा टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, तस्वीरें वायरल
- हार्दिक पांड्या ने शेयर की ये रोमांटिक फोटो, पत्नी नताशा को यूं कहा- Happy B’day
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वामिका को अनुष्का ने गोद में उठाया हुआ है। वहीं, विराट कोहली सामान को लिए हुए हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को पूरी सीरीज के दौरान अपने परिवार को साथ रखने की इजाजत दे दी है। अनुष्का शर्मा ने टेस्ट सीरीज के दौरान अहमदाबाद में विराट कोहली को ज्वॉइन किया था. तब से अहमदाबाद में पिछले महीने दो टेस्ट और पांच टी20 खेले जा चुके हैं। हालांकि, अनुष्का और वामिका टीम इंडिया को चीयर करने के लिए स्टेडियम में कभी नहीं आए। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ऑयन मार्गन की कप्तानी वाली टीम के सामने भारतीय टीम की चुनौती होगी। इससे पहले चेन्नई और अहमदाबाद में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के बाद भारत ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20(T-20) सीरीज 3-2 से जीती।