Arshdeep Singh Biography in Hindi: मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ों में से एक अर्शदीप सिंह का नाम हर एक क्रिकेट फैंस के जुबान पर है। ऐसा सिर्फ इस लिए हुआ है की महज कुछ ही मैचों के अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। आज के इस लेख में हम आपको भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के जीवन से जुड़े हुए हर एक पहलु को आपके साथ साझा करेंगे।
अर्शदीप सिंह का प्रारंभिक जीवन (Arshdeep Singh’s early life)
अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी, साल 1999 को मध्य प्रदेश के गुना जिले में पिता दर्शन सिंह और माता बलजीत कौर के घर में हुआ। अर्शदीप के पिता पेशे से डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं और उनकी माँ एक हाउस वाइफ हैं। अर्शदीप का एक बड़ा भाई भी है जो की कनाडा में रहता है।
अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय (Arshdeep Singh Biography In Hindi)
पूरा नाम | अर्शदीप सिंह |
जन्म | 5 फरवरी 1999 |
जन्म स्थान | गुना, मध्यप्रदेश, इंडिया |
उम्र | 23 वर्ष 270 दिन |
कद | 6 फ़ीट 3 इंच (191 सेमी) |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पिता | दर्शन सिंह |
माता | बलजीत कौर |
गृहनगर | खरड़, पंजाब, भारत |
स्कूल | गुरु नानक पब्लिक स्कूल |
धर्म | सिख धर्म |
प्रारंभिक शिक्षा और क्रिकेट के प्रति लगाव (Arshdeep Singh Biography In Hindi)
अर्शदीप सिंह ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही अर्शदीप का लगाव क्रिकेट की ओर हो गया, क्रिकेट के प्रति अर्शदीप की सजगता को देखते हुए महज 13 वर्ष की आयु में ही अर्शदीप को अपने स्कूल की क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिल गया। स्कूल लेवल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप को अपने जिले चंडीगढ़ और पंजाब क्रिकेट टीम से भी खेलने का जल्द ही मौका मिल गया। अर्शदीप को क्रिकेटर बनाने के पीछे इनके पिता दर्शन सिंह का बहुत बड़ा योगदान है।
यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा की जीवनी [Rohit Sharma Biography in Hindi]
अर्शदीप का लिस्ट A कैरियर (Arshdeep’s List A career In Hindi)
अर्शदीप सिंह ने अपने लिस्ट A क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2018 में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध की थी। अर्शदीप ने अभी तक अपने लिस्ट A के खेले गए 17 मैचों में 17 रन बनाये हैं। अगर बात करें लिस्ट A कैरियर में गेंदबाज़ी की तो अर्शदीप ने खेले गए 17 मैचों की 16 परियों में 30.95 की औसत और 4.76 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किये हैं। लिस्ट A कैरियर में अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा।
लिस्ट A कैरियर में शानदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप का चयन भारतीय अंडर19 क्रिकेट विश्वकप की टीम में हुआ। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट जीतने में अर्शदीप की अहम भूमिका रही।
अर्शदीप का प्रथम श्रेणी करियर (Arshdeep’s first-class career)
पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2019 के रणजी सत्र में अर्शदीप ने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।अर्शदीप ने अभी तक अपने करियर में महज 6 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच ही खेले हैं। खेले गए 6 मैचों की 10 परियों में 24.71 की औसत और 2.87 की शानदार इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किये हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट रहा है।
अर्शदीप का आईपीएल करियर (Arshdeep’s IPL career In Hindi)
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद साल 2019 के आईपीएल के लिए अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में चुना। अर्शदीप को साल 2019 के आईपीएल में महज तीन ही मैचों में खेलने का मौका मिला। उसके बाद से अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की टीम का मुख्य हिस्सा हैं। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल करियर में कुल 37 मैच खेले हैं, खेले गए 37 मैचों में 26.4 की औसत और 8.35 के शानदार इकॉनमी रेट से 40 विकेट अपने नाम किये हैं। आईपीएल में अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट है।
अर्शदीप सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (International cricket career of Arshdeep Singh)
सभी घरेलु टूर्नामेंट्स में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने के बाद साल 2022 में साउथेम्प्टन के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध अपने डेब्यू मैच में ही अर्शदीप ने 3.3 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। इंग्लैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ उस श्रृंखला में खेले गए 5 मैचों में 16.14 की शानदार औसत और 6.58 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए थे। अर्शदीप सिंह एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, एशिया कप में अर्शदीप ने भारत के लिए खेले गए 5 मैचों में 5 विकेट लिया। एशिया कप में अर्शदीप सिंह का इकॉनमी रेट 8.07 रहा।
एशिया कप के बाद अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 2 मैचों में 4 विकेट झटक कर भारत को सीरीज़ जिताने में अहम् भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्वकप में भी बल्लेबाज़ों के ऊपर अपनी घातक गेंदबाज़ी से कहर बरपा रहे हैं। अभी तक टी20 विश्वकप में खेले गए 4 मैचों में 14.66 की शानदार औसत और 8.25 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटका चुके हैं। टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 6 नवंबर को होगा और हमें उम्मीद है की बाकी बचे सभी मैचों में अर्शदीप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। अर्शदीप के ओवरआल टी20 प्रदर्शन की बात करें तो इन्होने अपने टी20 करियर में अभी तक कुल 17 ही मैच खेले हैं, खेले गए 17 मैचों में 18.14 की शानदार औसत और 8.17 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किये हैं।
अर्शदीप ने अभी तक सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट ही खेला है हमें आशा है की उन्हें जल्द ही भारतीय एकदिवसीय टीम और टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
तो यह थी भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे अर्शदीप सिंह के करियर के बारे में जानकारी।
यह भी पढ़े: स्टाइल आइकन Virat Kohli के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें, जरूर जानिए
हमें आशा है की आपको Arshdeep Singh Biography In Hindi पसंद आई होगी, आप अगला लेख किस विषय में चाहते हैं आप हमें कमेंट में बताइये। हम इसी प्रकार से क्रिकेट से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगे। धन्यवाद