AB de Villiers on Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली की सफ़लता को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। एबी डी विलियर्स ने बताया कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने कैसे खुद को संभाला और सफ़लता हासिल की। साथ ही कप्तानी छोड़ने के बाद विराट की प्रदर्शन में भी बदलाव देखने को मिला है। डी विलियर्स के हिसाब से देखा जाए तो विराट कोहली खुद को पहले से ज्यादा रिलैक्स्ड और एनर्जेटिक फ़ील कर रहे हैं।
साल 2021 में छोड़ी थी कप्तानी
विराट कोहली ने लंबे समय तक टीम के प्रतिनिधत्व की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी, लेकिन 2021 में विराट ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी और अब वो सिर्फ टीम में महज एक खिलाड़ी की हैसियत खेलते हैं। इसके अलावा विराट ने पिछले सीजन में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ दी है।
कप्तानी छोड़ने के बाद रिलैक्स हो गए हैं विराट कोहली – एबी डी विलियर्स
एबी डी विलियर्स के मुताबिक विराट कोहली की तकनीकी में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नजर नहीं आया है, अपितु उनके अप्रोच में शानदार वृद्धि देखने को मिल रही है। एबी डी विलियर्स ने आगे कहा कि – मेरे हिसाब से विराट कोहली इस सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से फ्रेश होकर आये हैं और मैंने उनके पिछले कई इंटरव्यू देखे हैं जिनमें देखकर पता चलता है कि विराट कोहली अब पहले से ज्यादा हंसने लगे हैं। मेरे हिसाब से इस बदलाव का मुख्य ज़िम्मेदार उनका कप्तानी छोड़ने का फैसला है, कप्तानी छोड़ने के बाद से विराट काफी रिलैक्स और एनर्जेटिक लग रहे हैं।
- इंग्लैंड के छः खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से 50 करोड़ का ऑफर, सामने रखी अजीब सी शर्त।
- बीसीसीआई ने जारी की महिला क्रिकेट की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, सात खिलाड़ियों को निकाला बाहर
कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
एबी डी विलियर्स ने आगे कहा कि – विराट कोहली के शानदार कप्तान थे और उनका कप्तानी करियर भी किसी करिश्में से कम नहीं था। विराट ने लम्बे समय तक आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इतने समय तक कप्तानी करने की वजह से दिमाग में बहुत अधिक प्रेसर हो जाता है और यह सफर थकानपूर्ण भी होता है। टीम की कप्तानी करने की वजह से आपको फैमिली और फ्रेंड के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता है। अंत में एबी डी विलियर्स ने कहा कि – मेरे हिसाब से यह सीजन विराट के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।