Batsmen With Most Run-Outs in International Cricket: क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज़ के आउट होने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन इन सभी तरीकों में रन – आउट को सबसे ख़राब माना जाता है। रन आउट होने के बाद उस विकेट की गिनती गेंदबाज़ों के पाले में नहीं की जाती है। अधिकतर मौके में खिलाडियों की लापरवाहियों की वजह से रन आउट को देखा जाता है तो वहीं कुछ मौकों पर फील्डर्स की जबरदस्त चुस्ती की वजह से बल्लेबाज़ों को रन आउट का शिकार होना पड़ता है। रन आउट होने की एक खास वजह यह भी है की जब भी कोई बल्लेबाज विकेट के बीच में तेज़ी से दौड़ लगाता है तो उसे फील्डर के सटीक थ्रो की वजह से रन आउट होना पड़ता हैं वहीं दूसरी ओर जो खिलाड़ी तेज़ भागने में सक्षम होते हैं वो एक्स्ट्रा रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो जाते हैं। क्रिकेट के इतिहास में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और अपने समय के महान बल्लेबाज़ों में से एक इंजमाम उल हक़ को सबसे धीमा रनर माना गया है, इंजमाम उल हक़ के रन आउट के किस्से उनके साथी खिलाड़ी अक्सर याद करते रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में भी सौरव गांगुली, वीवीएस लक्षमण, वीरेंदर सहवाग जैसे धीमे रनर मौजूद थे। आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘RUN OUT’ होने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
Batsmen With Most Run-Outs in International Cricket
BATSMEN | Run-Outs | ODI | Test | T20I |
Rahul Dravid (IND) | 53 | 40 | 13 | 0 |
Mahela Jayawardene (SL) | 51 | 39 | 7 | 5 |
Marvan Atapattu (SL) | 48 | 41 | 7 | 0 |
Ricky Ponting (AUS) | 47 | 31 | 15 | 1 |
सबसे ज्यादा बार ‘RUN OUT’ होने वाले खिलाड़ी
1. राहुल द्रविड़ (भारत)
क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक बार रन आउट होने का रिकॉड पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ और कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। हालाँकि राहुल द्रविड़ विकेट के बीच में अच्छी दौड़ लगाते थे। लेकिन कई बार सामने वाले बल्लेबाज़ की गलत कॉल या अच्छे से कम्युनिकेट न कर पाने से वजह से वो रन आउट का शिकार हो जाते थे। राहुल द्रविड़ एक दिवसीय क्रिकेट में अंतिम ओवरों में बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ी से रन चुराने के चक्कर में भी बहुत बार रन आउट हुए हैं, इसके अतिरिक्त सामने वाले हिटर बल्लेबाज़ को स्ट्राइक देने के चक्कर में भी उनको रन आउट का शिकार होना पड़ा है। आकड़ों की बात करें तो राहुल द्रविड़ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 40 बार वनडे क्रिकेट में तो वहीं 13 बार टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए हैं। कुल मिलकर बात करे तो अपने करियर में खेले गए 509 मैचों में 53 बार रन आउट का शिकार हुए हैं।
2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका): Batsmen with Most Run-Outs in International Cricket
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और श्रीलंका के सार्वकालीन महान बल्लेबाज़ों में से एक महेला जयवर्धने का नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर है। महेला जयवर्धने की गिनती अपने समय में सबसे फिट खिलाड़ियो में की जाती थी। लेकिन गलत कॉल या सामने वाले खिलाड़ी से बराबर तालमेल न होने की वजह से इन्हे अधिकतर मौकों पर रन आउट का शिकार होना पड़ता था। महेला जयवर्धने के रन आउट में अधिकतर गलतियां सामने वाले बल्लेबाज़ की पाई जाती थी। आंकड़ों की बात करें तो महेला जयवर्धने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 652 मैचों में 51 बार रन आउट हुए हैं, इसमें से 39 मर्तबा वनडे में 7 मर्तबा टेस्ट में और 5 बार टी 20 में रन आउट शामिल हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए सबसे तेज़ अर्धशतक
3. मर्वन अट्टापट्टू (श्रीलंका)
अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए पूरे विश्व में मशहूर पूर्व महान श्रीलंकाई बल्लेबाज़ मर्वन अट्टापट्टू का नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। मर्वन अट्टापट्टू की गिनती अपने समय के चुस्त खिलाड़ियों में की जाती है। लेकिन रन चुराने के चक्कर में अधिकतर मौकों पर उन्हें रन आउट का शिकार होना पड़ा है। आकड़ों की बात करें तो मर्वन अट्टापट्टू अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 360 मैचों में 48 मर्तबा रन आउट हुए हैं, इसमें से 41 बार वनडे में और 7 बार टेस्ट क्रिकेट में रन आउट शामिल हैं।
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): Sabse Jyada Bar Run Out Hone Wale Khiladi
क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ और कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है। इस सूची में रिकी पोंटिंग का नाम होना सबको आश्चर्यचकित कर देता है क्योंकि रिकी पोंटिंग की गिनती अपने समय के सबसे फिट खिलाड़ियों में की जाती थी। इस महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को बहुत से मौकों पर तेज़ी से रन चुराने के कारण रन आउट का शिकार होना पड़ा है। आकड़ों की बात करें तो रिकी पोंटिंग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल खेले गए 560 मैचों में 47 बार रन आउट हुए हैं जिनमें से 31 बार वनडे क्रिकेट में 15 बार टेस्ट क्रिकेट में और 1 बार टी20 क्रिकेट में रन आउट शामिल है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाले गेंदबाज़
तो यह थे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की सूची।