Best Bowling Figures in ODI: वनडे क्रिकेट के शुरूआती दिनों से ही इस प्रारूप में बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बहुत से ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने अपने समकक्ष खेलने वाले हर एक गेंदबाज़ के विरुद्ध जमकर रन बनाये हैं। लेकिन कुछ गेंदबाज़ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेलते हुए बहुत से महान बल्लेबाज़ों को खूब छकाया है। वनडे क्रिकेट में एक गेंदबाज़ की भूमिका को बहुत अहम दर्जा दिया जाता है और ऐसा कुछ इसलिए भी है क्योंकि अगर कोई गेंदबाज़ अपने स्पेल में खूब रन देता है तो उसके टीम की स्थिति नाजुक हो जाती है, वहीं जब वह गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी टीम की स्थिति बहुत ही अधिक संतुलित रहती है। जब भी एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की बात होती है तो हमारे जहन में मैल्कम मार्शल, इमरान खान, कपिल देव, वसीम अकरम जैसे गेंदबाज़ों की छवि उभरकर सामने आती है। वनडे क्रिकेट के मौजूदा समय में भी जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, पैट कमिस, राशीद खान जैसे गेंदबाज़ अपना जादू दिखा रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको गेंदबाज़ों के द्वारा वनडे क्रिकेट में फेंके गए जादुई स्पेलों के बारे में में बताएँगे।
Best Bowling Figures in ODI | वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
Player | Overs | Mdns | Runs | Wkts | Opposition |
C Vaas | 8 | 3 | 19 | 8 | v Zimbabwe |
Shahid Afridi | 9 | 3 | 12 | 7 | v West Indies |
G McGrath | 7 | 4 | 15 | 7 | v Namibia |
Rashid Khan | 8.4 | 1 | 18 | 7 | v West Indies |
4. राशिद खान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम गेंदबाज़ राशिद खान अपनी घूमती हुई गेंदों से हर एक बल्लेबाज़ को परेशान करते हैं। राशिद खान वनडे क्रिकेट में सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। राशिद खान में यह कारनामा साल 2017 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था, इस जादुई स्पेल में राशिद खान ने 8.4 ओवरों में 2.07 की इकॉनमी रेट से 18 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये थे। इस दौरान राशिद खान ने अपने स्पेल में 1 ओवर मेडन भी फेंका था। राशिद खान ने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 86 वनडे मैचों की 81 पारियों में 18.55 की औसत और 4.17 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 163 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट है।
3. ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया): Best Bowling Figures in ODI
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम तेज़ गेंदबाज़ों में से एक ग्लेन मैक्ग्राथ अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए पूरे विश्व में मशहूर थे। ग्लेन मैक्ग्राथ वनडे क्रिकेट में सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ ने यह जादुई कारनामा साल 2003 में नामीबिया के विरुद्ध किया था, इस स्पेल में ग्लेन मैक्ग्राथ ने 7 ओवरों में महज 2.14 की इकॉनमी रेट से 15 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये थे। इस जादुई स्पेल में ग्लेन मैक्ग्राथ ने 4 मेडन ओवर भी फेंके थे। ग्लेन मैक्ग्राथ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 250 वनडे मैचों की 248 पारियों में 22.02 की शानदार औसत और 3.88 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 381 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में ग्लेन मैक्ग्राथ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट है।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज गेंदबाज़ों ने किया है सर्वाधिक हैट्रिक लेने का कारनामा
2. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और शानदार ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहे हैं। शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। शाहिद अफरीदी ने यह शानदार कारनामा साल 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था, शाहिद अफरीदी ने इस जादुई स्पेल में 9 ओवरों में महज 1.33 की बेहतरीन इकॉनमी से 12 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये थे। इस स्पेल में शाहिद अफरीदी ने 3 मेडन ओवर फेंके थे। शाहिद अफरीदी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 398 वनडे मैचों की 372 पारियों में 34.51 की औसत और 4.62 की शानदार इकॉनमी रेट से 395 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 7 विकेट है।
1. चमिंडा वास (श्रीलंका): Best Bowling Figures in ODI
पूर्व महान श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे। चमिंडा वास वनडे क्रिकेट में सबसे बढ़िया किफायती स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज़ है। चमिंडा वास ने अपने करियर का यह जादुई स्पेल साल 2001 में ज़िम्बावे के विरुद्ध कोलम्बो के मैदान पर किया था, इस शानदार स्पेल में चमिंडा वास ने 8 ओवरों में 2.37 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 19 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये हैं। चमिंडा वास ने इस शानदार स्पेल में 3 मेडन ओवर फेंके थे। चमिंडा वास ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले गए 322 वनडे मैचों की 320 पारियों में 27.53 की शानदार औसत और 4.18 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 400 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान वनडे क्रिकेट में चमिंडा वास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 8 विकेट रहा।
* राशिद खान मौजूदा समय में अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं, अतः उनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: टी20 क्रिकेट के सबसे माहिर गेंदबाज़
तो यह थे वनडे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल्स।