Double Century On Test Debut: क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी की यही हसरत होती है की उसे अपने देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से जल्द से जल्द टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिले। ऐसे में जिन खिलाड़ियों का टेस्ट में डेब्यू होता है उन खिलाड़ियों के ऊपर बहुत अधिक दवाब होता है। कुछ खिलाड़ी ऐसी दवाब भरी परिस्थिति में अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जबकि कुछ खिलाड़ी उसी दवाब भरी परिस्थिति में आउट ऑफ़ द बॉक्स प्रदर्शन कर जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक बहुत से बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर बात करें बल्लेबाज़ों की तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अभी तक 111 बल्लेबाज़ों ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है और उन्ही 111 बल्लेबाज़ों में से महज 7 बल्लेबाज़ ही ऐसे हैं जिन्होंने अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक का रूप दे दिया है। आज के इस लेख में हम आपको उन्ही सात बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज दोहरे शतक से किया है।
Double Century On Test Debut
Player | Runs | Balls | Team | Opposition | Match Date |
T Foster | 287 | – | England | v Australia | 11 Dec 1903 |
L Rowe | 214 | – | West Indies | v New Zealand | 16 Feb 1972 |
B Kuruppu | 201* | 548 | Sri Lanka | v New Zealand | 16 Apr 1987 |
M Sinclair | 214 | 447 | New Zealand | v West Indies | 26 Dec 1999 |
J Rudolph | 222* | 383 | South Africa | v Bangladesh | 24 Apr 2003 |
K Mayers | 210* | 310 | West Indies | v Bangladesh | 3 Feb 2021 |
D Conway | 200 | 347 | New Zealand | v England | 2 Jun 2021 |
डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
1. टिप फ़ॉस्टर (इंग्लैण्ड) :
इंग्लैण्ड के टिप फॉस्टर ने अपने साल 1903 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में टिप फॉस्टर ने शानदार 287 रनों की पारी खेली थी , टिप फॉस्टर के नाम डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है जो पिछले 119 सालों से कायम है। उस मैच की पहली पारी में टिप फॉस्टर की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी में 577 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा।
2. लॉरेंस रोव (वेस्टइंडीज): Double Century On Test Debut
वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोव डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे। लॉरेंस रोव ने साल 1972 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध किंग्स्टन के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने टेस्ट डेब्यू मैच में लॉरेंस रोव ने मैच की पहली पारी में 214 रन बनाये थे, इसके साथ ही दूसरी पारी में भी लॉरेंस रोव ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उनके दोहा शतक के मदद से वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहली पारी में 508 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था।
3. ब्रेंडन कुरुपु (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन कुरुपु ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 1987 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध कोलम्बो के मैदान पर किया था। अपने डेब्यू मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने आये ब्रेंडन कुरुपु ने 201 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। ब्रेंडन कुरुपु अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं।
4. मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ मैथ्यू सिंक्लेयर ने टेस्ट करियर में अपना पदार्पण साल 1999 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में मैथ्यू सिंक्लेयर ने 214 रनों की शानदार पारी खेली थी। मैथ्यू सिंक्लेयर के दोहरा शतक की मदद से न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 518 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। मैथ्यू सिंक्लेयर डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं।
यह भी पढ़े: ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में खेली शतकीय पारी
5. जैक्स रुडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका): Double Century On Test Debut
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ जैक्स रुडोल्फ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2003 में बांग्लादेश के विरुद्ध चटगांव के मैदान पर किया था। अपने पहले ही मैच में जैक्स रुडोल्फ ने नाबाद 222 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जैक्स रुडोल्फ के दोहरे शतक की मदद से दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने बांग्लादेश के सामने 470 रनों में अपनी पारी घोषित कर दी थी। जैक्स रुडोल्फ अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ हैं।
6. काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज)
कैरेबियन बल्लेबाज़ काइल मेयर्स ने टेस्ट डेब्यू साल 2021 में बांग्लादेश के विरुद्ध किया था। काइल मेयर्स ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इस कैरिबियाई बल्लेबाज़ ने 210 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। काइल मेयर्स अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।
7. डेवन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे ने अपना टेस्ट पदार्पण इंग्लैंड के विरुद्ध साल 2021 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर किया था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में डेवन कॉनवे ने 200 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। डेवन कॉनवे के दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में इंग्लैण्ड के सामने 378 रनों लक्ष्य सामने रखा। डेवन कॉनवे अपने पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में सातवें पायदान पर हैं।
यह भी पढ़े: छक्का मारकर अपने टेस्ट कैरियर का आगाज करने वाले बल्लेबाज़
* तो यह थे विश्व क्रिकेट के कुछ चुनिंदा बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है।