Famous Brother Duos in Cricket: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी दीवानगी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में है। क्रिकेट एक टीम गेम है , एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और ये 11 खिलाड़ी घोषित की गयी 15 या 17 सदस्यीय टीम में से चुने जाते हैं। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस खेल में कभी कभी वो घटनाएं हो जाती है जिनके बारे में किसी ने भी कल्पना नहीं की होती है। हमने अब तक बहुत सी अकल्पनीय घटनाओं को क्रिकेट के खेल में देखा है। क्रिकेट का खेल जोड़ियों का भी खेल होता है , हमने अक्सर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की जोड़ियों के बारे में सुना और देखा है और आज का यह लेख भी जोड़ियों के ऊपर ही आधारित है। आज के इस लेख में हम आपको उन भाइयों की जोड़ियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने देश के लिए एक साथ क्रिकेट खेला है।
Famous Brother Duos in Cricket
- एंडी फ्लावर – ग्रांट फ्लावर
- मार्क वा – स्टीव वा
- ब्रेंडन मैकलम – नाथन मैकलम
- इरफ़ान पठान – युसूफ पठान
- हार्दिक पंड्या – क्रुणाल पंड्या
क्रिकेट में इन भाइयों की जोड़ी ने किया है कमाल
1. एंडी फ्लावर – ग्रांट फ्लावर (ज़िम्बावे)
ज़िम्बावे क्रिकेट टीम को उसके इतिहास के स्वर्णिम दौर में ले जाने वाले ज़िम्बावे के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ रहे एंडी फ्लावर और उनके भाई ओपनर बल्लेबाज़ ग्रांट फ्लावर साथ में क्रिकेट खेल चुके हैं। एंडी फ्लावर ने अपने करियर में 63 टेस्ट और 213 वन डे मैचों में ज़िम्बावे टीम का प्रतिनिधित्व किया। वहीं ग्रांट फ्लावर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 67 टेस्ट और 221 वन डे मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
2. मार्क वा – स्टीव वा (ऑस्ट्रेलिया): Famous Brother Duos in Cricket
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजो में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्क वा और स्टीव वा जुड़वाँ भाई थे। मार्क वा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 टेस्ट और 244 वन डे मैच खेले, वहीं इनके जुड़वाँ भाई स्टीव वा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 168 टेस्ट और 325 वन डे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। मार्क वा और उनके भाई स्टीव वा 1999 वन डे विश्वकप विजई टीम का भी हिस्सा थे।
3. ब्रेंडन मैकलम – नाथन मैकलम (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक ब्रेंडन मैकलम और उनके बड़े भाई पूर्व कीवी ऑल राउंडर नाथन मैकलम साथ में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। ब्रेंडन मैकलम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 101 टेस्ट, 260 वन डे और 71 टी 20 मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं उनके बड़े भाई नाथन मैकलम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 84 वैन डे और 63 टी 20 मैचों में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
यह भी पढ़े: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने मारा है विकेटों का पंजा
4. इरफ़ान पठान – युसूफ पठान (भारत): Famous Brother Duos in Cricket
पूर्व भारतीय स्टार ऑल राउंडर इरफ़ान पठान और उनके बड़े भाई युसूफ पठान दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साथ में खेल चुके हैं। हालाँकि इरफ़ान पठान का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू उनके बड़े भाई युसूफ पठान से बहुत पहले हो गया था। इरफ़ान पठान और युसूफ पठान 2007 टी 20 विश्वकप विजई टीम का हिस्सा भी थे। इरफ़ान पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 29 टेस्ट, 120 वन डे और 24 टी 20 मैच खेलें हैं वहीं उनके भाई युसूफ पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 57 वन डे और 22 टी 20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ये दोनों भाई हाल ही में आयोजित हुई रोड सेफ्टी सीरीज़ खेलते हुए साथ में नजर आये थे।
5. हार्दिक पंड्या – क्रुणाल पंड्या (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या दोनों लोग भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हालाँकि हार्दिक पंड्या का अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण उनके भाई क्रुणाल पंड्या से पहले हुआ है। हार्दिक पंड्या ने अभी तक अपने करियर में 11 टेस्ट, 66 एकदिवसीय और 81 टी 20 मैच खेल चुके हैं। जबकि क्रुणाल पंड्या ने अभी तक अपने करियर में महज 5 एकदिवसीय और 19 टी 20 मैच ही खेले हैं, क्रुणाल पंड्या अभी भी अपने टेस्ट पदार्पण का इंतज़ार कर रहे हैं।
* इन जोड़ियों के अलावा क्रिकेट में शॉन मार्श – मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), कामरान अकमल – उमर अकमल (पाकिस्तान), एल्बी मोर्केल- मोर्ने मोर्केल (दक्षिण अफ्रीका), नील ओ ब्रायन – केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड), भाइयों की प्रसिद्ध जोड़ियां भी साथ में खेल चुकी हैं।
यह भी पढ़े: IPL Auction: सैम करन सबसे महंगे IPL खिलाड़ी, 17.25 करोड़ की बोली के साथ ग्रीन दूसरे स्थान पर
तो ये थीं क्रिकेट में भाइयों की कुछ प्रसिद्ध जोड़ियां।