Fastest 100 Wickets in ODIs: वनडे क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) की मान्यता मिलने के बाद से ही क्रिकेट में क्रांति आ गयी। छोटा प्रारूप होने की वजह से वनडे क्रिकेट दर्शकों को अपनी ओर खींचने में जल्द ही सफल हो गया। वनडे क्रिकेट में एक तरफ बल्लेबाज़ पहले ही ओवर से अपनी टीम को सटीक शुरुआत देने की कोशिश करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ों की यह कोशिश रहती है की जल्द से जल्द विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को आउट करके अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दें। वनडे क्रिकेट के अंदर किसी भी गेंदबाज़ की मानसिकता कम रन खर्च करके अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की होती है। वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे भी महान गेंदबाज़ हुए हैं जिन्होंने अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति में नियंत्रण से विश्व क्रिकेट के हर एक बल्लेबाज़ी क्रम को परेशान किया है। आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे ही गेंदबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट (Fastest 100 Wickets in ODIs )
1. राशिद खान (अफगानिस्तान)
मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार लेग स्पिन गेंदबाज़ों में से एक अफगानिस्तान के राशिद खान एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर हैं। राशिद खान ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा अपने करियर के महज 44 वें मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध साल 2018 में हरारे के मैदान पर किया था। बात करें राशिद खान के वनडे करियर की तो राशिद ने अपने करियर में अभी तक खेले गए कुल 83 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 79 पारियों में 18.65 की शानदार औसत और 4.16 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 158 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट है और इन्होने 4 बार एक मैच में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
यह भी पढ़े: अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़
2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : Fastest 100 Wickets in ODIs
अपनी डेड्ली स्विंगिंग यॉर्कर और हेलमेट तोड़ बाउंसर से बल्लेबाज़ों के जहन में खौफ पैदा करने वाले बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट अर्जित करने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। मिचेल स्टार्क ने एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा अपने करियर के 52 वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में कोलम्बो के मैदान पर किया था। मिचेल स्टार्क ने अपने कैरियर में अभी तक खेले गए कुल 107 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों की 107 पारियों में 22.13 की शानदार औसत और 5.08 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 211 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने 8 बार एक मैच में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है, स्टार्क का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट है।
3. सक़लैन मुश्ताक (पाकिस्तान)
90 के दशक में अपनी घूमती हुई गेंदों से सभी बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले महान पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज़ सक़लैन मुश्ताक एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। सक़लैन मुश्ताक ने एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा अपने करियर के 53 वें मैच में श्रीलंका के विरुद्ध साल 1997 में ग्वालियर के मैदान पर किया था। सक़लैन मुश्ताक ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में खेले गए कुल 169 मैचों की 165 पारियों में 21.78 की बेहतरीन औसत और 4.29 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 288 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में सक़लैन मुश्ताक ने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है, सक़लैन मुश्ताक का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट है।
* राशिद खान और मिचेल स्टार्क अपनी क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा है अतः उनके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: इन खिलाड़ियों के हाथों में थी चुम्बक की शक्ति
तो यह थे वनडे क्रिकेट में 3 सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़।