Fastest 1000 Runs in ODI: क्रिकेट के खेल में वनडे क्रिकेट को लोकप्रिय प्रारूपों में गिना जाता है और इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में बल्लेबाज़ों की भूमिका बहुत अहम होती है। क्रिकेट का खेल दिन प्रतिदिन जितना लोकप्रिय होता जा रहा है ठीक उसी प्रकार खिलाड़ियों के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी दवाब भरी परिस्थिति में जब भी कोई खिलाड़ी अपना पदार्पण करते हैं तो उनके ऊपर बहुत अधिक दवाब रहता है, अत्यधिक दवाब की वजह से बहुत से खिलाडी पूरी तरह से बिखर जाते हैं तो वहीँ कुछ खिलाड़ी उसी दवाब को अपने अनुकूल बनाकर आउट ऑफ़ द बॉक्स प्रदर्शन कर जाते हैं।
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड स्थापित गए हैं और आज के इस लेख में हम आपको वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के द्वारा बनाये गए एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रनों के आकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
Fastest 1000 Runs in ODI | वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
Player | Opposition | Time | Mat | Inns |
Fakhar Zaman (PAK) | Zimbabwe | 1y 45d | 18 | 18 |
Imam-ul-Haq (PAK) | South Africa | 1y 99d | 19 | 19 |
Shubman Gill (IND) | New Zealand | 3y 352d | 19 | 19 |
IVA Richards (WI) | England | 4y 229d | 22 | 21 |
4. सर विवियन रिचर्ड (वेस्टइंडीज), 21 पारियां
वनडे क्रिकेट इतिहास के सर्वकालीन महान बल्लेबाज़ों में से एक पूर्व कैरिबियाई कप्तान सर विवियन रिचर्ड बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर थे। सर विवियन रिचर्ड ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण 7 जून 1975 को श्रीलंका के विरुद्ध मैनचेस्टर के मैदान पर किया था। सर विवियन रिचर्ड ने वनडे क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा अपने वनडे करियर की 21 वीं पारी में इंग्लैंड के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर 22 जनवरी 1980 को पार किया था। 21 पारियों में 1000 रनों के साथ सर विवियन रिचर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। सर विवियन रिचर्ड ने अपने वनडे करियर में खेले गए 187 मैचों की 167 पारियों में 47.00 की औसत से 6721 बनाये हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 11 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 189* है।
3. शुभमन गिल (भारत), 19 पारियां
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल बल्लेबाज़ी के दौरान अपने सॉलिड स्ट्रोक प्ले के लिए जाने जाते हैं। शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण 31 जनवरी 2019 को हैमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया था। शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में 1000 रनों का आकड़ा अपने वनडे करियर की 19 वीं पारी में न्यूजीलैंड के विरुद्ध हैदराबाद के मैदान पर 18 जनवरी 2023 को पार किया था। 19 पारियों में 1000 रनों के साथ शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। शुभमन गिल ने अभी तक के अपने वनडे करियर में खेले गए 19 मैचों की 19 पारियों में 68.87 की शानदार औसत से 1102 रन बनाये हैं , इस दौरान इसके बल्ले से 3 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 208 रन है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारियां
2. इमाम उल हक (पाकिस्तान), 19 पारियां: Fastest 1000 Runs in ODI
मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ इमाम उल हक की गिनती भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में की जाती है। इमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण श्रीलंका के विरुद्ध अबुधाबी के मैदान पर 18 अक्टूबर 2018 को किया था। इमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में 1000 रनों का आकड़ा अपने वनडे करियर की 19 वीं पारी में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सेंचुरियन के मैदान पर 25 जनवरी 2019 को किया था। 19 पारियों में 1000 रनों के साथ इमाम उल हक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।
इमाम उल हक ने अभी तक के अपने वनडे करियर में खेले गए 56 मैचों की 56 पारियों में 50.90 की औसत से 2545 रन बनाये हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 9 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 151 रन है।
1. फखर जमान (पाकिस्तान), 18 पारियां
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख ओपनर बल्लेबाज़ फखर जमान अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाने जाते हैं। फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बर्मिंघम के मैदान पर 7 जून 2017 को किया था। फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में 1000 रनों का आकड़ा अपने वनडे करियर की 18 वीं पारी में ज़िम्बावे के विरुद्ध बुलावायो के मैदान पर 22 जुलाई 2018 को किया था। 18 पारियों में 1000 रनों के साथ फखर जमान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। फखर जमान ने अभी तक के अपने वनडे करियर में खेले गए 65 मैचों की 65 पारियों में 45.65 की औसत से 2785 रन बनाये हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 210* है।
* शुभमन गिल, इमाम उल हक और फखर जमान मौजूदा समय में अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं अतः इनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली टीमें
तो यह थे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़।