Fastest Deliveries In Cricket History in Hindi: क्रिकेट के खेल ने प्रशंसकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ी है। क्रिकेट को आमतौर पर बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है और समय के साथ इसके नियमों में बदलाव भी अधिकतर बल्लेबाज़ों के पक्ष में रहते हैं। लेकिन विश्व क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे गेंदबाज़ों ने जन्म लिया जिन्होंने बल्लेबाज़ों के अनुकूल नियम होने के बावजूद अपनी सटीक लाइन लेंथ, गति में मिश्रण और अपनी धारदार रफ़्तार से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। क्रिकेट में डेनिस लिली, माइकल होल्डिंग, इमरान खान, एंडी रॉबर्ट्स, मैल्कम मार्शल, कपिल देव, इयान बॉथम जैसे तेज़ गेंदबाज़ों ने युवाओं को तेज़ गेंदबाज़ बनने के लिए प्रेरित किया। आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट के 5 ऐसे ही तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंक कर सबको हैरान कर दिया।
Fastest Deliveries In Cricket History
Bowler | Fastest Delivery | Against | Year |
Shoaib Akhtar (PAK) | 161.3 km/hr (100.2 mph) | England | 2003 |
Shaun Tait (AUS) | 161.1 km/hr (100.1 mph) | England | 2010 |
Brett Lee (AUS) | 161.1 km/hr (100.1 mph) | New Zealand | 2005 |
Jeffrey Thomson (AUS) | 160.6 km/hr (99.8 mph) | West Indies | 1975 |
Mitchell Starc (AUS) | 160.4 km/hr (99.7 mph) | New Zealand | 2015 |
Fastest Bowler In The World | दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज
1. शोएब अख्तर (PAK) :
जब भी क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज़ गेंदबाज़ की बात होगी तो पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का नाम सबसे ऊपर आएगा। शोएब अख्तर ने साल 2003 एक दिवसीय विश्वकप में इंग्लैण्ड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद 161.3 किलोमीटर/घंटा (100.2 मील/प्रतिघंटा) की रफ़्तार से फेंक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण साल 1997 में किया था। शोएब ने अपने कैरियर में 46 टेस्ट, 163 एक दिवसीय और 15 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें शोएब को क्रमशः 178, 247 और 19 विकेट मिले हैं। टेस्ट मैचों में शोएब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन देकर 11 विकेट हैं वहीं एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट है।
2. शॉन टैट (AUS) : Fastest Deliveries In Cricket History
आस्ट्रेलिया के दाएं हाँथ के तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट ने साल 2010 में लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैण्ड के विरुद्ध क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद 161.1 किलोमीटर/घंटा (100.1 मील/घंटा) की रफ़्तार से फेंकी थी । 100 मील/घंटा के रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले शॉन टैट, शोएब अख़्तर के बाद दूसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। शॉन टैट ने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण साल 2005 में किया था। शॉन ने अपने कैरियर में 3 टेस्ट, 35 एकदिवसीय और 21 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें शॉन टैट को क्रमशः 5, 62 और 28 विकेट मिले हैं।
यह भी पढ़े: ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने दो देशों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला, एक ने अपनी कप्तानी में जिताया विश्वकप
3. ब्रेट ली (AUS) :
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ को हवा में ही गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में महारथ हासिल थी। अपने स्मूथ एक्शन और खतरनाक स्विंगिंग यार्कर के लिए पुरे विश्व में मशहूर ब्रेट ली ने साल 2005 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध नेपियर में 161.1 किलोमीटर/घंटा (100.1 मील/घंटा ) की रफ़्तार से क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी। ब्रेट ली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में आस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 एक दिवसीय और 25 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें ब्रेट ली को क्रमशः 310, 380 और 28 विकेट्स मिले हैं। टेस्ट और वन डे क्रिकेट में क्रमशः 3.46 और 4.76 की शानदार इकॉनमी ब्रेट ली की घातक गेंदबाज़ी को सिद्ध करती है।
4. जेफ थॉमसन (AUS) : Fastest Deliveries In Cricket History
70 और 80 के दशक में अपनी घातक तेज़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के लिए काल का पर्याय बने जेफ थॉमसन को विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है। जेफ़ थॉमसन ने साल 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 160.6 किलोमीटर/घंटा (99.8 मील/घंटा) की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी। 160 किलोमीटर/घंटा से ज्यादा की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले जेफ थॉमसन विश्व के पहले गेंदबाज़ हैं। जेफ थॉमसन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत साल 1972 में पाकिस्तान के विरुद्ध की थी। जेफ थॉमसन ने अपने कैरियर में 51 टेस्ट और 50 एक दिवसीय मैच खेले हैं। जिनमें जेफ़ को क्रमशः 200 और 55 विकेट मिले हैं।
5. मिचेल स्टार्क (AUS) :
मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अपनी तेज़ रफ़्तार से आती हुई स्विंगिंग यार्कर के लिए प्रसिद्ध हैं। स्टार्क उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति से बल्लेबजों को खासा परेशान किया है। साल 2015 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध WACA के मैदान पर स्टार्क ने अपने कैरियर की सबसे तेज़ व क्रिकेट इतिहास की पांचवीं सबसे गेंद 160.4 किलोमीटर/घंटे (99.8 मील/घंटा) की रफ़्तार से फेंकी थी। स्टार्क ने अभी तक अपने कैरियर में 71 टेस्ट, 105 एकदिवसीय और 54 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें स्टार्क ने क्रमशः 287, 206 और 70 विकेट्स अपने नाम किये हैं। मिचेल स्टार्क वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं जिसकी वजह से उनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: ये हैं क्रिकेट के सबसे फुर्तीले फ़िल्डर
तो ये थे क्रिकेट इतिहास के पाँच सबसे तेज़ गेंदबाज़।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताइये और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करिये। हम इसी तरह से क्रिकेट से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपसे साझा करते रहेंगे।धन्यवाद