Highest Aggregate Runs in ODI: वनडे क्रिकेट, क्रिकेट के खेल के सबसे लोकप्रिय प्रारूपों में से एक है। वनडे फॉर्मेट के शुरूआती दिनों से ही टीमों ने लगातार रिकॉर्ड्स बनाये और तोड़े हैं, किसी टीम ने सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है तो किसी टीम ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आज के इस लेख में भी हम आपको टीमों के द्वारा बनाये गए एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे। आज हम आपको एक वनडे मैच की दोनों पारियों को मिलाकर टीमों के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के बारे में विस्तार से बताएँगे।
Highest Aggregate Runs in ODI | एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन
Team 1 | Team 2 | Runs | Ground |
South Africa | Australia | 872 | Johannesburg |
India | Sri Lanka | 825 | Rajkot |
West Indies | England | 807 | St George’s |
Netherlands | England | 764 | Amstelveen |
4. इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 764 रन
17 जून 2022 को अॅम स्टेलोन के मैदान पर इंग्लैंड और नीदरलैंड के मध्य खेले गए एक वनडे मैच में रनों की जम कर बारिश हुई थी। इस मैच में दोनों टीम ने मिलकर 764 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़ दिए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 498 रनों का पहाड़ स्कोर बोर्ड पर लगाया था, इस मैच में इंग्लैण्ड की ओर से फिलिप साल्ट ने 93 गेंदों में 122 रन, डेविड मलान ने 109 गेंदों में 125 रन और जोश बटलर ने 70 गेंदों में 162 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इसके साथ ही लियाम लिविंग्स्टन ने 22 गेंदों में 66 रनों की एक आक्रामक पारी खेली थी। 499 रनों के पहाड़ जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की क्रिकेट टीम 49.4 ओवर में 266 रनों पर ऑल आउट हो गयी। नीदरलैंड की और से मैक्स ओ’डॉव ने 55 गेंदों में 55 और स्कॉट एडवर्ड्स ने 56 गेंदों में 72 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को 232 रनों से अपने नाम किया था। यह वनडे मैच रनों के लिहाज से चौथा सबसे बड़ा वनडे मैच है।
3. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज़, 807 रन : Highest Aggregate Runs in ODI
27 फरवरी 2019 को सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक वनडे मैच में रनों का सैलाब आया था। इन वनडे मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 807 रन बनाये थे। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 418 रन स्कोर बोर्ड पर चढ़ाये थे, इस मैच में इंग्लैण्ड की ओर से इयोन मोर्गन ने 88 गेंदों में 103 रन और जोश बटलर ने 77 गेंदों में 150 रनों की आक्रामक पारियां खेली थी, इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने उपयोगी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को ठोस शुरुआत दी थी। 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवरों में 389 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। वेस्टइंडीज की ओर से युनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने 97 गेंदों पर 162 रनों की आतिशी पारी खेली थी, इनके अतिरिक्त डेरेन ब्रावो और कार्लोस ब्रेथवेट ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
इंग्लैण्ड की टीम ने इस मैच को 29 रनों से अपने नाम किया था। यह वनडे मैच रनों के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा मैच है।
यह भी पढ़े: रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
2. भारत बनाम श्रीलंका, 825 रन
राजकोट के मैदान पर 15 दिसंबर 2009 को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस वनडे मैच की गिनती अब तक के सर्वेश्रेष्ठ वनडे मैचों में की जाती है। इस वनडे मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 825 रन बनाये थे। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाये थे, इस मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने 102 गेंदों में 146 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, सहवाग के अतिरिक्त सचिन तेंदुलकर ने 63 गेंदों में 69 रन, महेंद्र सिंह धोनी ने 53 गेंदों में 72 रन और आखिरी में विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा ने क्रमशः 27 और 30 रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। 415 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाये थे। श्रीलंकाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान ने 124 गेंदों में 160 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, दिलशान के अतिरिक्त उपुल थरंगा ने 60 गेंदों में 67 रन, कुमार संगकारा ने 43 गेंदों में 90 रन और आखिरी में थिलिना कंडाम्बी और एंजेलो मैथ्यूज ने क्रमशः 24 और 38 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच को महज 3 रनों से अपने नाम किया था। रनों के लिहाज से यह दूसरा सबसे बड़ा वनडे मैच है।
1. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 872 रन: Highest Aggregate Runs in ODI
जोहान्सबर्ग के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 12 मार्च 2006 को खेले गए एक वनडे मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बने थे। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 872 रन बनाये थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 434 रन बनाये थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों में 164 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, इस मैच में पोंटिंग के अतिरिक्त गिलक्रिस्ट ने 44 गेंदों में 55 रन, साइमन कैटिच ने 90 गेंदों में 79 रन और माइक हसी ने 51 गेंदों में 81 रन बनाये थे। 435 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने यह टोटल 49.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 438 बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से हर्षल गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रन बनाये थे, हर्षल गिब्स के अतिरिक्त कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 55 गेंदों में 90 रन और मार्क बाउचर ने 43 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज कप्तानों के नाम दर्ज है लम्बे समय तक वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड
तो यह थे रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े मैच।