IPL 2023 Playoffs Schedule In Hindi: कल शाम को आईपीएल के 16 वें संस्करण के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला गतविजेता गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। हार के साथ ही प्लेऑफ के लिए बैंगलोर की उम्मीदें ध्वस्त हो गयी और गुजरात की टीम पहले से ही अंक तालिका में टॉप पर थी। बैंगलोर की हार का फायदा सीधे तौर पर मुंबई इंडियंस को हुआ है। कल दोपहर को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने सन राइजर्स हैदराबाद को हराया था जिसकी वजह से उसके 14 मैचों में 16 अंक हो गए थे अगर मुंबई यह मैच हार जाती तो मुंबई के 14 अंक रहते वहीं आरसीबी के भी 14 अंक है तो बेहतर रन रेट के लिहाज से आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती।
जानिए कल के दोनों मैचों में क्या हुआ
कल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन की शानदार पारियों की वजह से यह टोटल महज 18 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 56 तो तो वहीं कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली बाकी बचा हुआ काम सूर्यकुमार यादव ने कर दिया।
वहीं कल शाम को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने गुजरात जाइंट्स के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा था , बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम ने युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत यह टोटल 19.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली है।
इन टीमों ने बनाई प्लेऑफ में जगह
गुजरात टाइटंस की टीम 14 मैचों में 20 अंक हासिल कर के टॉप पर बरक़रार है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 17-17 अंकों के साथ अंक तालिका पर क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज है। जबकि 14 मैचों में 16 अंकों के साथ मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है।
- दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल, एक कैलेण्डर ईयर में लगाए सभी प्रारूपों में शतक
- विराट कोहली की सफ़लता को लेकर एबी डीविलियर्स ने दिया बड़ा बयान, बताया उनकी सफ़लता का राज़।
प्लेऑफ में किसका मुकाबला होगा किससे
प्लेऑफ की बात करें तो क्वालिफ़ायर-1 का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जायेगा वहीं एलिमनेटर मैच लखनऊ और मुंबई की टीम के बीच खेला जायेगा। क्वालिफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी और क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम और एलिमनेटर जीतने वाली टीम के बीच क्वालिफायर 2 खेला जायेगा और जो टीम इस मैच में विजेता रहेगी फाइनल में उसका मुकाबला क्वालिफायर 1की विजेता टीम से होगा।
देखें प्लेऑफ का शेड्यूल
तारीख | मैच | टीमें | जगह | समय |
23 मई | क्वालिफायर-1 | गुजरात बनाम चेन्नई | चेन्नई | शाम 7:30 बजे से |
24 मई | एलिमिनेटर | लखनऊ बनाम मुंबई | चेन्नई | शाम 7:30 बजे से |
26 मई | क्वालिफायर-2 | — | अहमदाबाद | शाम 7:30 बजे से |
28 मई | फाइनल | — | अहमदाबाद | शाम 7:30 बजे से |