Most Fours In ODI: आधुनिक क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ की काबिलियत उसके बॉउंड्री लगाने की कला पर निर्भर होती है। अगर बात सीमित ओवर के प्रारूपों पर आ जाये तो इनमें बल्लेबाज़ों को बॉउंड्री लगाने की कला में अधिक निपुण होने की आवश्यकता होती है। अगर किसी बल्लेबाज़ के पास बॉउंड्री लगाने का हुनर होता है तो वह बाकि बल्लेबाज़ों की तुलना में गेंदबाज़ों के लिए अधिक खतरनाक साबित होता है। वनडे क्रिकेट में बाउंड्री का महत्त्व बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि बॉउंड्री की वजह से गेंद और रनों के बीच बड़ा अंतर आ जाता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के द्वारा बहुत से रन बनाये हैं और इन रन में कहीं न कहीं बॉउंड्री एक अहम भूमिका को अदा करती है।
क्रिकेट में जब भी बात बाउंड्री की आती है तो सभी लोग का ध्यान छक्कों की और जाता है, लेकिन अगर कोई बल्लेबाज़ चौका लगाता है तो भी उसे बॉउंड्री की ही श्रेणी में गिना जाता है। छक्कों और चौकों के बीच महज 2 रन का अंतर होता है। चौके लगाना छक्कों की तुलना में कम रिस्की होता है और देखने में भी बहुत ही दर्शनीय होता है। आज के इस लेख में हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
Most Fours In ODI | वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
Player | Span | Mat | Inns | Runs | 4s |
SR Tendulkar (IND) | 1989-2012 | 463 | 452 | 18426 | 2016 |
ST Jayasuriya (SL) | 1989-2011 | 445 | 433 | 13430 | 1500 |
KC Sangakkara (SL) | 2000-2015 | 404 | 380 | 14234 | 1385 |
RT Ponting (ICC) | 1995-2012 | 375 | 365 | 13704 | 1231 |
V Kohli (IND) | 2008-2023 | 270 | 261 | 12773 | 1201 |
5. विराट कोहली (भारत), 1201 चौके
मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पाँचवे पायदान पर हैं। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण श्रीलंका विरुद्ध दांबुला के मैदान पर 18 अगस्त 2008 को किया था। अपने डेब्यू मैच से लेकर अभी तक में विराट कोहली ने खेले गए 269 वनडे मैचों की 260 पारियों में 58.00 की औसत से 12762 रन बनाये हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 26 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 136 छक्के और 1201 चौके दर्ज हैं।
4. रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया), 1231 चौके: Most Fours In ODI
ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों और बल्लेबाज़ों में से एक रिकी पॉन्टिंग वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। रिकी पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वेलिंग्टन के मैदान पर 15 फरवरी 1995 को किया था। रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में खेले गए कुल 375 मैचों की 365 पारियों में 42.03 की औसत से 13704 रन बनाये हैं। इस दौरान रिकी पोंटिंग के बल्ले से 30 शतकीय और 82 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 164 रन है। वनडे क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के नाम 162 छक्के और 1231 चौके दर्ज हैं।
3. कुमार संगकारा (श्रीलंका), 1385 चौके
श्रीलंकाई और विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक कुमार संगकारा वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण पाकिस्तान के विरुद्ध गाले के मैदान पर 5 जुलाई 2000 को किया था। कुमार संगकारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में खेले गए कुल 404 मैचों की 380 पारियों में 41.98 की औसत से 14234 रन बनाये हैं। इस दौरान कुमार संगकारा के बल्ले से 25 शतकीय और 93 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 169 रन है। वनडे क्रिकेट में कुमार संगकारा के नाम 88 छक्के और 1385 चौके दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: वनडे में सबसे तेज़ 1000 रनों का आकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज़
2. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका), 1500 चौके: Most Fours In ODI
पूरी दुनिया को पॉवरप्ले खेलने का नया तरीका बताने वाले महान श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण 26 दिसंबर 1989 को मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में खेले गए कुल 445 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 433 पारियों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाये हैं। इस दौरान सनथ जयसूर्या के बल्ले से 28 शतकीय और 68 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वनडे क्रिकेट में सनथ जयसूर्या के नाम 270 छक्के और 1500 चौके शामिल हैं।
1. सचिन तेंदुलकर (भारत), 2016 चौके
क्रिकेट के खेल में सचिन तेंदुलकर का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ माना जाता है। सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण पाकिस्तान के विरुद्ध 18 दिसंबर 1989 को गुजराँवाला के मैदान पर किया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में खेले गए कुल 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत से सर्वाधिक 18426 रन बनाये हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 49 शतकीय और 96 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 200* रन है। वनडे क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 195 छक्के और रिकॉर्ड 2016 चौके निकले हैं।
* विराट कोहली मौजूदा समय में अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं अतः उनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार “नर्वस नाइंटीज” का शिकार बनने वाले बल्लेबाज़
तो यह थे वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़।