Most ODI Wins By a Team: क्रिकेट का खेल मुख्य रूप से तीन प्रारूपों, टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी 20 क्रिकेट में खेला जाता है। इन तीनों प्रारूपों की अपनी अपनी विशेषताएं हैं, शुरूआती दिनों में क्रिकेट को सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन समय के साथ इसके नियमों में बदलाव हुए और पहले वनडे क्रिकेट फिर इसे टी 20 के प्रारूप में खेला जाने लगा। वनडे क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से साल 1971 में मान्यता मिली। वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलर्बन के मैदान पर हुआ था। वर्तमान समय में आईसीसी की ओर से 12 क्रिकेट टीमों को वनडे क्रिकेट खेलने की मान्यता मिल चुकी है, इन सभी क्रिकेट टीमों के अतिरिक्त 8 एसोसिएट्स क्रिकेट टीमों को भी एकदिवसीय क्रिकेट खेलने की अनुमति आईसीसी की ओर से दी गयी है।
साल 1971 से लेकर अभी तक में वनडे क्रिकेट में क्रिकेट टीमों की ओर से बहुत से रिकॉर्ड बने हैं, इस लेख में भी हम आपको क्रिकेट टीमों के द्वारा बनाये गए ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे। आज हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली क्रिकेट टीमों के बारे में बताएँगे।
Most ODI Wins By a Team | सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम
Teams | Span | Mat | Won | Lost |
Australia | 1971-2022 | 975 | 592 | 340 |
India | 1974-2023 | 1021 | 533 | 436 |
Pakistan | 1973-2023 | 947 | 499 | 419 |
West Indies | 1973-2022 | 852 | 410 | 402 |
Sri Lanka | 1975-2023 | 879 | 399 | 436 |
5. श्रीलंका, 399 जीत
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे मैच साल 1975 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। अपने पहले वनडे मैच से लेकर अभी तक में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कुल 879 वनडे मैच खेले हैं। इन 879 वनडे मैचों में श्रीलंकाई टीम ने 399 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीँ 436 मैचों में श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 वनडे मैच टाई हुए और 39 वनडे मैच बेनतीजा घोषित हुए हैं। वनडे क्रिकेट टीम श्रीलंकाई टीम के जीत का प्रतिशत 47.79 है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने साल 1996 का वनडे विश्वकप अपने नाम किया है, इसके अतिरिक्त श्रीलंकाई क्रिकेट टीम साल 2002 की चैम्पियन ट्रॉफी में भारतीय टीम के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई थी।
4. वेस्टइंडीज, 410 जीत: Most ODI Wins By a Team
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध हेडिंग्ले के मैदान पर 5 सितंबर 1973 को खेला था। अपने पहले वनडे मैच से लेकर अभी तक में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने कुल 852 वनडे मैच खेले हैं। खेले गए 852 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज टीम ने 410 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीँ 402 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 10 वनडे मैच टाई घोषित हुए हैं और 30 वनडे मैच बेनतीजा घोषित हुए हैं। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का जीत प्रतिशत 50.48 है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने साल 1975 और साल 1979 में आयोजित हुए एकदिवसीय विश्वकप में विजय हासिल की है, इसके अतिरिक्त वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने साल 2004 की चैम्पियन ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
3. पाकिस्तान, 499 जीत
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध क्राइस्टचर्च के मैदान पर 11 फरवरी 1973 को खेला था। अपने पहले वनडे मैच से लेकर अभी तक में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने कुल 948 वनडे मैच खेले हैं। खेले गए 947 वनडे मैचों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 499 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 419 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 9 वनडे मैच टाई और 20 वनडे मैच बेनतीजा घोषित हुए हैं। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जीत प्रतिशत 54.37 है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने साल 1992 में आयोजित एकदिवसीय विश्वकप में जीत हासिल की है, इसके अतिरिक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने साल 2017 की चैम्पियन ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार “नर्वस नाइंटीज” का शिकार बनने वाले बल्लेबाज़।
2. भारत, 533 जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के विरुद्ध हेडिंग्ले के मैदान पर 13 जुलाई 1974 को खेला था। अपने पहले वनडे मैच से लेकर अभी तक में भारतीय क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 1021 वनडे मैच खेले हैं। खेले गए 1021 वनडे मैचों में भारतीय टीम ने 533 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीँ 436 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 9 वनडे मैच टाई और 43 वनडे मैच बेनतीजा घोषित हुए हैं। वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का जीत प्रतिशत 54.59 है। भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के दो विश्वकप (साल 1983 और साल 2011) अपने नाम किये हैं, इसके अतिरिक्त भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार चैम्पियन ट्रॉफी (साल 2002 श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ संयुक्त रूप से और 2013) अपने नाम की है।
1. ऑस्ट्रेलिया, 592 जीत: Most ODI Wins By a Team
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड के विरुद्ध मेलर्बन के मैदान पर खेला था। अपने पहले वनडे मैच से लेकर अभी तक में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 975 मैच खेले हैं। खेले गए 975 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 592 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 340 वनडे मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 9 वनडे मैच टाई और 34 वनडे मैच बेनतीजा घोषित हुए हैं। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 63.39 है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 5 मर्तबा (1987,1999,2003,2007 और 2015) एकदिवसीय विश्वकप अपने नाम किया है, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 2 मर्तबा (2006 और 2009) आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
* इस लेख में 11 जनवरी 2023 तक हुए सभी एकदिवसीय मैच सम्मिलित हैं।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज कप्तानों के नाम दर्ज है लम्बे समय तक वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड
तो यह थी वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीमें।