Most Runs as Wicketkeeper: क्रिकेट का खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है , जिसमें से प्रत्येक टीम के पास 11 खिलाड़ी होते हैं। इन 11 खिलाडियों में एक खिलाडी विकेट कीपर भी होता है। क्रिकेट के शुरूआती दिनों में विकेट कीपर का मुख्य काम विकेट के पीछे खड़े होकर फील्डिंग करना होता था। लेकिन समय के साथ खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव हुआ और विकेट कीपर के ऊपर भी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी आने लगी। 90 के दशक में दो महान विकेट कीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर ने अपना पदार्पण किया और क्रिकेट के खेल में विकेट कीपर की भूमिका को पूरी तरह से बदल दिया। वर्तमान समय में विकेटकीपिंग स्किल्स के अतिरिक्त अच्छी बल्लेबाज़ी के दम पर ही टीम में जगह मिलती है।
मौजूदा समय में भी ऋषभ पंत, क्विंटन डीकॉक, मोहम्मद रिज़वान जैसे हार्डहिटर विकेट कीपर बल्लेबाज़ टीमों के पास मौजूद हैं। आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
Most Runs as Wicketkeeper | विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन
1. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा बतौर विकेट कीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी हैं। कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किया था। कुमार संगकारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 464 मैचों की 474 पारियों में 41. 87 की बेहतरीन औसत से 17840 रन बनाये हैं। इस दौरान कुमार संगकारा के बल्ले से 30 शतकीय और 110 अर्धशतकीय पारियां खेलीं है। इस दौरान कुमार संगकारा का उच्चतम स्कोर 230 रहा।
2. महेंद्र सिंह धोनी (भारत): Most Runs as Wicketkeeper
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक पूर्व भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेट कीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण साल 2004 में बांग्लादेश के विरुद्ध किया था। महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर खेलते हुए 538 मैचों की 526 पारियों में 44.96 की शानदार औसत से 17226 रन बनाये हैं। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 16 शतकीय और 108 अर्धशतकीय परियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 224 रन है।
3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम विकेट कीपरों में से एक एडम गिलक्रिस्ट बतौर विकेट कीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर खेलते हुए 391 मैचों की 424 पारियों में 38.80 की औसत से 15252 रन बनाये हैं। इस दौरान गिलक्रिस्ट के बल्ले से 33 शतकीय और 79 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 204 रन है।
यह भी पढ़े: क्रिकेट पर राज करने वाले भाइयों की जोड़ियों के बारे में जानकर हैरान हो जायेंगे आप
4. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे मजबूत विकेट कीपर और बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक बतौर विकेट कीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। क्विंटन डी कॉक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2012 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध डरबन के मैदान पर किया था। क्विंटन डी कॉक ने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले हुए 261 मैचों की 395 पारियों में 39. 48 की औसत से 11187 रन बनाये हैं। इस दौरान क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 23 शतकीय और 65 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं, वहीं इनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन है।
5. मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश): Most Runs as Wicketkeeper
बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम बतौर विकेट कीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। मुशफिकुर रहीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2005 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर किया था। मुशफिकुर रहीम ने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए कुल 354 मैचों की 390 पारियों में 32.97 की औसत से 11014 रन बनाये हैं। इस दौरान मुशफिकुर रहीम के बल्ले से 12 शतकीय और 61 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 219 रन है।
* दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक और बांग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम अभी भी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए बतौर मुख्य विकेट कीपर खेल रहे हैं, अतः इनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट में रनों का पहाड़ बनाने वाली जोड़ियों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप
तो ये थे बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।