Players With Century and 5 Wickets Haul in ODI: क्रिकेट के खेल को शुरुआती दिनों में सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट के अंदर ही खेला जाता था, लेकिन समय के साथ इसके नियमों में बदलाव हुए और वनडे क्रिकेट का उदय हुआ। वनडे क्रिकेट का छोटा फॉर्मेट होने की वजह से इसने जल्द ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। वनडे क्रिकेट के अंदर इसके शुरुआती दिनों से ही बहुत से रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। अगर किसी भी टीम को वनडे मैच में मजबूत होना है तो उसे अच्छे बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में अगर किसी भी टीम के पास ऑलराउंडर हैं तो ये उन टीमों के लिए सोने पे सुहागा साबित होता है। क्योंकि एक ऑलराउंडर टीम के अंदर एक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ की भूमिका को बखूबी निभाता है।
वनडे क्रिकेट इतिहास में बहुत महान ऑलराउडर खिलाड़ियों ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन की मदद से अपनी टीम को जीत की दहलीज में पहुंचाया है। कपिल देव, इमरान खान, इयान बॉथम, युवराज सिंह, फ्लिंटॉफ एक अच्छे ऑलराउंडर के सटीक उदाहरण हैं। मौजूदा समय में भी वनडे क्रिकेट में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शादाब खान, बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर अपना जौहर बखूबी दिखा रहे हैं। आज के इस लेख में भी हम आपको कुछ ऐसे ऑलराउण्ड प्रदर्शन देने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे। आज हम आपको उन चुनिंदा ऑलराउंडर्स के बारे में बताएँगे जिन्होंने एक ही वनडे मैच में शतकीय पारी और विकेट का पंजा लेने का कारनामा अपने नाम किया है।
Players With Century and 5 Wickets Haul in ODI | ODI में शतक और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- रोहन मुस्तफ़ा
- पॉल कॉलिंगवुड
- विवियन रिचर्ड्स
3. रोहन मुस्तफ़ा (यूएई)
पाकिस्तानी मूल के रोहन मुस्तफ़ा यूएई के लिए क्रिकेट खेलते हैं। रोहन मुस्तफा एक वनडे मैच में शतक और 5 विकेट झटकने वाले ऑलराउंडर्स की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। रोहन मुस्तफा ने यह कारनामा साल 2017 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया था। रोहन मुस्तफा ने उस मैच में आगे बल्लेबाज़ी करते हुए 125 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद रोहन ने गेंदबाज़ी में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और महज 8.2 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे। रोहन मुस्तफा के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से यूएई की टीम यह मैच 103 रनों से जीत गयी थी।
2. पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड): Players With Century and 5 Wickets Haul in ODI
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। पॉल कॉलिंगवुड एक वनडे मैच में शतक और 5 विकेट झटकने वाले ऑलराउंडर्स की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए यह कारनामा 21 जून 2005 को बांग्लादेश के विरुद्ध नॉटिंघम के मैदान पर किया था। इंग्लैंड की टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 391 रनों का विशाल लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था, इंग्लैण्ड के इस विशाल टोटल में पॉल कॉलिंगवुड की 86 गेंदों में 112 रनों की आतिशी पारी भी शामिल थी। पॉल कॉलिंगवुड ने गेंदबाज़ी के दौरान सिर्फ 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया और इंग्लैंड यह मैच 168 रनों के विशाल अंतर से जीत गयी।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली टीमें
1. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स अपनी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे। सर विवियन रिचर्ड्स ठोस बल्लेबाज़ी के साथ साथ जरुरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए गेंदबाज़ी भी करते थे। सर विवियन रिचर्ड के नाम वनडे क्रिकेट में 118 विकेट भी दर्ज है, जिससे यह साबित होता है की वो अपनी टीम के लिए एक ऑल राउंडर की भूमिका को बखूबी निभाते थे।
सर विवियन रिचर्डस एक वनडे मैच में शतक और 5 विकेट झटकने वाले पहले ऑलराउंडर हैं। उन्होंने यह कारनामा 18 मार्च 1987 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया था, उस मैच में विवियन रिचर्ड्स ने बल्लेबाज़ी के दौरान 113 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी और गेंदबाज़ी के दौरान 10 ओवरों में 41 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे।
तो यह थे वनडे क्रिकेट इतिहास के कुछ चुनिंदा ऑलराउंडर जिन्होंने एक मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन – आउट होने वाले बल्लेबाज़