Sarfaraz Khan Breaks Don Bradman Records: भारत के युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान इन दिनों कमाल कि फॉर्म दिखा रहे हैं। सरफ़राज़ खान इन दिनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों की बाढ़ ला रहे हैं। सरफ़राज़ खान ने जब से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया है तभी से वो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमी फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 98 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालाँकि फाइनल मुकाबले में सरफ़राज़ की टीम मध्यप्रदेश की टीम से जरूर हार गयी थी। रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफ़राज़ की बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से इन्हे “प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट” चुना गया था।
Sarfaraz Khan First Class Cricket Records
प्रथम श्रेणी कैरियर :- सरफ़राज़ खान ने अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत साल 2014 में की थी। सरफ़राज़ ने अपने कैरियर में 29 प्रथम श्रेणी मैच खेले। अपने खेले गए 29 मैचों की 43 पारियों में 81.33 की शानदार औसत से 2928 रन बनाये हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरफराज ने 10 शतक, एक तिहरा शतक सहित 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। प्रथम श्रेणी में सरफ़राज़ का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन है।
लिस्ट ए कैरियर:- सरफ़राज़ खान ने अपने कैरियर में 21 लिस्ट ए मैच खेले हैं। 21 मैचों की 16 पारियों में सरफ़राज़ ने 32.50 की औसत से 325 रन बनाये हैं। लिस्ट ए में सरफ़राज़ के नाम एक शतक भी दर्ज है। लिस्ट ए में सरफ़राज़ का सर्वोच्च स्कोर 100 रन है।
अगर हम बात करें दुनियाभर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट बल्लेबजों की तो 2000 रन बनाने के बाद सरफ़राज़ का औसत सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर है। ईरानी कप में सौराष्ट्र के विरुद्ध सरफ़राज़ ने मुश्किल पिच में 178 गेंदों में 138 रनों की शनदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 20 चौके व 2 छक्के शामिल थे। सरफ़राज़ के बल्ले से यह उनके फर्स्ट क्लास कैरियर का 10वां शतक है। इसके पहले दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में सरफ़राज़ के बल्ले से शतकीय पारी आई थी।
सरफ़राज़ खान ने अपने फॉर्म को ईरानी कप में भी जारी रखा है। ईरानी कप में जारी इस शानदार फॉर्म की बदौलत उन्होंने महान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Sarfaraz Khan Breaks Don Bradman Record
यूँ तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड :-
यह युवा भारतीय बल्लेबाज़ औसत के मामले में भले ही ब्रैडमैन से पीछे हो लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह आगे निकल गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 43 परियों के बाद सरफ़राज़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बन गए हैं। उन्होंने 43 पारियों में 2928 रन बनाये हैं जबकि 43 फर्स्ट क्लास पारियों के बाद सर डॉन ब्रैडमैन ने 2927 रन बनाये थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ना सरफ़राज़ की कड़ी मेहनत और जूनून को दर्शाता है। अगर सरफ़राज़ को डॉन ब्रैडमैन के हर एक रिकॉर्ड को तोडना है तो उन्हें बहुत रन बनाने होंगे क्योंकि 44वें पारी में ब्रैडमैन ने 452 रन बनाये थे। अगर सरफ़राज़ ये नहीं कर पाते हैं तो वो बहुत पीछे छूट जायेंगे।
यह भी पढ़े: भारतीय पुरुष टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ़ :- Sarfaraz Khan Breaks Don Bradman Records
So so so Proud of you👏 pic.twitter.com/aHtT20LeQY
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 1, 2022
ईरानी कप फाइनल में सरफ़राज़ के शतक की तारीफ स्टार भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी की है। सूर्यकुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनके पारी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “आप पर बहुत गर्व है।”
भारतीय क्रिकेट टीम में आने का इंतज़ार :-
घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सरफ़राज़ को राष्ट्रीय टीम में खेलने का इंतज़ार है। लेकिन घरेलु क्रिकेट में इतना शानदार परफॉर्मेंस देने के बावजूद भी चयनकर्ताओं ने उनके प्रदर्शन को पूरी तरह से नजर अंदाज किया है। चयनकर्ताओं की माने तो सरफ़राज़ की फिटनेस राष्ट्रीय टीम में शामिल के लिए उपर्युक्त नहीं है। सरफ़राज़ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है की वो राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। हम इसी तरह से क्रिकेट से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपसे साझा करते रहेंगे। धन्यवाद