Schedule of Ind vs NZ 2022 in Hindi: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के ठीक बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। न्यूजीलैंड में क्रिकेट के खेल की परिस्थितियां बाकी देशों से भिन्न होती हैं इसलिए यहां मेहमान टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हालाँकि भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले जब साल 2020 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो उसे एक दिवसीय श्रृंखला में हार का स्वाद चखना पड़ा था, एक दिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था।
टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतर रही है। इस सीरीज में सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास सीरीज़ में अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है। आज के इस लेख में हम आपको न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने गए कुछ ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिनके लिए यह दौरा एक स्वर्णिम अवसर है।
Schedule of Ind vs NZ 2022: ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
1. सूर्य कुमार यादव
वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग सुपरस्टार दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के लिए न्यूजीलैंड का दौरा एक वरदान साबित हो सकता है। बिना सीनियर खिलाड़ियों के भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की डोर कहीं न कहीं सूर्यकुमार यादव के इर्द गिर्द ही घूमेगी। इसलिए इस दौरे में खुद को साबित करने के लिए सूर्यकुमार के पास यह एक अच्छा मौका है। सूर्यकुमार मौजूदा समय में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं, अपने इस वर्ल्ड कप की फॉर्म को सूर्य कुमार को न्यूजीलैंड के दौरे में में भी जारी रखना होगा।
2. ऋषभ पंत : Schedule of Ind vs NZ 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बहुत अहम है। ऋषभ पंत ने खुद को कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में साबित किया है लेकिन एक दिवसीय क्रिकेट में उनके नाम अभी तक में कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। ऐसे में अपनी बल्लेबाज़ी से अच्छा प्रदर्शन कर के ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं के साथ साथ पूरे देश के उम्मीदों में खरा उतरना पड़ेगा। ऋषभ पंत तेज़ गेंदबाज़ी को खेलना पसंद करते हैं ऐसे में न्यूजीलैंड की कंडीशन ऋषभ को खूब रास आएगी।
यह भी पढ़े: क्रिकेट मैदान के अंदर खेल को शर्मशार कर देने वाले पल
3. संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन प्रतिभा के धनी हैं, लेकिन इसके खेल में निरंतरता की कमी है जिसकी वजह से इन्हे बहुत से मौकों पर टीम से किनारे किया गया है। न्यूजीलैंड का यह दौरा विकेट कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के लिए एक नया मौका लेकर आया है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। सीनियर बल्लेबाज़ों की अनुपस्थिति में संजू सैमसन को टीम के लिए ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
4. अर्शदीप सिंह : Schedule of Ind vs NZ 2022
मौजूदा समय में टी 20 क्रिकेट अपनी धारदार स्विंग और सटीक यॉर्कर फेंकने की कला से सबको अपना दीवाना बनाने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को अभी तक एक भी एक दिवसीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक दिवसीय सीरीज़ में चुना गया है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की न्यूजीलैंड के विरुद्ध अर्शदीप अपना एक दिवसीय डेब्यू कर सकते हैं। न्यूजीलैंड की पिचों में उछाल और स्विंग दोनों मौजूद होते हैं ऐसे में ये परिस्थितयां अर्शदीप के लिए अनुकूल साबित हो सकती हैं। अर्शदीप सिंह से पुरे देश को न्यूजीलैंड में अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है।
5. शार्दुल ठाकुर
तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर का न्यूजीलैंड में पिछला प्रदर्शन अच्छा था, ऐसे में चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर के ऊपर विश्वास किया है। शार्दुल ठाकुर को ब्रेक थ्रू गेंदबाज़ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। शार्दुल तेज़ गेंदबाज़ी के साथ आक्रामक बल्लेबाज़ी भी करते हैं ऐसे में पुरे देश को एक बार फिर से उनके ऑल राउंड प्रदर्शन की उम्मीद है।
Schedule of Ind vs NZ 2022: न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
Date | Match Details | Venue |
Fri Nov 18 | New Zealand vs India, 1st T20I | Sky Stadium, Wellington |
Sun Nov 20 | New Zealand vs India, 2nd T20I | Bay Oval,Mount Maunganui |
Tue Nov 22 | New Zealand vs India, 3rd T20I | Mclean Park, Napier |
Fri Nov 25 | New Zealand vs India, 1st ODI | Eden Park, Auckland |
Sun Nov 27 | New Zealand vs India, 2nd ODI | Seddon Park, Hamilton |
Wed Nov 30 | New Zealand vs India, 3rd ODI | Hagley Oval, Christchurch |
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के इस दौरे में 3 टी-20 और 3 एक दिवसीय मैच खेलने है।
यह भी पढ़े: इन खिलाड़ियों के हाथों में थी चुम्बक की शक्ति
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। वहीं युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक, कुलदीप सेन को मौका दिया गया है। भारतीय टीम की टी20 कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पंड्या और वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन को दिया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर, उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।