Suresh Raina Net Worth In Hindi: पूर्व स्टार भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है, सुरेश रैना ने बहुत से मैचों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को संकट की स्थिति से निकाला है। सुरेश रैना ने देश के लिए 14 साल क्रिकेट खेला है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल में भाग लिया है। सुरेश रैना की गिनती आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में की जाती है। आज के इस लेख में हम आपको पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और कप्तान सुरेश रैना की कुल नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।
करोड़ों के आलिशान घर में रहते हैं सुरेश रैना(Suresh Raina Net Worth In Hindi)
पूर्व स्टार भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना गाज़ियाबाद स्थित अपने आलिशान घर में पत्नी प्रियंका, बच्चे ग्रासिया व विरोय और अपने माता -पिता के साथ रहते हैं। सुरेश रैना के इस आलिशान घर में आधुनिकता और विलासिता से युक्त सभी चीज़ें मौजूद हैं। रैना के गाज़ियाबाद स्थित इस आलिशान घर की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है। गाज़ियाबाद स्थित इस आलिशान मकान के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में भी रैना की प्रॉपर्टीज़ हैं।
लग्ज़री गाड़ियां बढ़ाती हैं पार्किंग की शोभा
सुरेश रैना को लग्जरी गाड़ियों का शौक है और इस समय उनके गैराज में मर्स्डीज़ और पोर्शे जैसी मंहगी व लग्ज़री गाड़ियां मौज़ूद हैं।
विज्ञापनों से मिलती है मोटी रक़म
सुरेश रैना विभिन्न प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं और एक विज्ञापन के लिए करीब 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं। सुरेश रैना वर्तमान समय में इंटेक्स, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक्स, पेप्सिको, आरके ग्लोबल, एचपी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।
आईपीएल से मिले हैं करोड़ों रुपये
सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से भाग लिया है और CA नॉलेज की रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2008 से 2021 तक आईपीएल खेलने के दौरान रैना ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
- कुल इतने करोड़ रुपयों के मालिक हैं रोहित शर्मा। जानकर हैरान हो जायेंगे आप।
- इन बल्लेबाज़ों ने बनाये हैं आईपीएल में तूफानी शतक।
कुल इतनी संपत्ति के मालिक हैं चिन्ना थाला
पूर्व स्टार भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना की सभी चल और अचल संपत्तियों को मिलाकर उनकी कुल नेटवर्थ करीब 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) है।