ICC confirms schedule from 2024-2031: आईसीसी यानी कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बीते दिनों आगामी आईसीसी इवेंट्स की सूची को जारी किया था और इस जानकारी के आने के बाद से ही सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है। आईसीसी के द्वारा जारी की गई इस सूची में टी 20 वर्ल्डकप, वनडे वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे मेगा इवेंट्स शामिल हैं और ये सभी इवेंट्स साल 2024 से 2031 के बीच खेले जाएंगे। हालांकि इसमें कहीं भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में कोई भी आधिकारी जानकारी साझा नहीं की गई है। आज के इस लेख में हम आपको साल 2024 से लेकर साल 2021 के बीच खेले जाने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स और उनके वेन्यू के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे।
साल 2024 से लेकर 2031 के दरमियान खेले जाएंगे ये आईसीसी टूर्नामेंट(ICC confirms schedule from 2024-2031)
1. 2024 – टी 20 वर्ल्डकप
साल 2024 के जून महीने में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप को आईसीसी के द्वारा वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान कर सकती है।
2. साल 2025 – चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है और इस इवेंट के लिए हाल ही में खेले गए क्रिकेट वर्ल्डकप के पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमों ने पहले ही क्वालिफ़ाई कर लिया है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को साल 2017 में आयोजित किया गया था और उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम विजेता घोषित हुई थी।
3. साल 2026 – टी 20 वर्ल्डकप
साल 2026 में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप को बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित कराने के विचार में है। हालांकि कुछ समय पूर्व राजनीतिक कारणों की वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया गया था।
4. साल 2027 – क्रिकेट वर्ल्डकप
साल 2027 में क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन किया जाना है और आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए जिंबाब्वे, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को मेजबानी का मौका दिया है।
5. साल 2028- टी 20 वर्ल्डकप
साल 2028 में आईसीसी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में टी 20 वर्ल्डकप को आयोजित करेगी।
6. साल 2029
साल 2029 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा और इस मेगा इवेंट को आईसीसी, बीसीसीआई की मेजबानी में आयोजित कराएगी।
7. 2030 टी 20 वर्ल्डकप
वर्ष 2023 में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप को इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की मेजबानी में आयोजित करेगी।
- कुछ ऐसा होने वाला है साल 2024 में भारतीय टीम का सफर
- रातों रात करोड़पति बने युवा बल्लेबाज समीर रिजवी, नीलामी में एमएस धोनी की CSK ने भारी भरकम कीमत में खरीदा
8. साल 2031 क्रिकेट वर्ल्डकप
साल 2031 में क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा।