ICC T20 Rankings: अंतर्राष्ट्रीय वनडे और टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का दबदबा टी20 (T20) में भी कायम हो गया है। आईसीसी (ICC) ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग (T20 International Ranking) जारी की है। जिसमें विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाकर खुद को टॉप 10 में शामिल कर लिया है। विराट 685 अंकों के साथ दसवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होने 5 पायदान की छलांग लगाई है, पहले वो 15वें नंबर पर काबिज़ थे। बुधवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज़ खत्म होने के बाद ही ये रैंकिंग आईसीसी ने जारी की है।
आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking)
- बाबर आजम – 879 अंक
- एरोन फिंच – 810 अंक
- डेविड मलान – 782 अंक
- कोलिन मुनरो – 780 अंक
- ग्लेन मैक्सवेल – 766 अंक
- केएल राहुल – 734 अंक
- एविन लुइस- 699 अंक
- हजरतुल्लाह जजई – 692 अंक
- रोहित शर्मा – 686 अंक
- विराट कोहली – 685 अंक
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कोहली का रहा शानदार प्रदर्शन
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (India Vs West Indies) सीरीज़ में केवल दूसरे टी20 में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन पहले मुकाबले में उन्होने नाबाद 94 और तीसरे मैच में नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसके बदौलत ही उन्हे ये बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस सीरीज से पहले तक विराट कोहली 15वें स्थान पर थे, लेकिन सीरीज़ खत्म होते ही उन्होने टॉप 10 में जगह बना ली है।
विराट कोहली को मिली बड़ी उपलब्धि
आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल होते ही विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो ये कि विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 में यानि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल होने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये खिताब किसी के नाम नहीं रहा है।
रोहित शर्मा हुए टॉप 10 से बाहर
जहां विराट कोहली ने टॉप 10 में जगह बनाई है तो वहीं रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वहीं आपको बता दें कि बुधवार को ही वेस्टइंडीज़ से मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले क्रिकेटर ज़रूर बन गए हैं। लेकिन आईसीसी टी20 रैकिंग में वो फिसल गए हैं।