ICC Test Ranking: अभी तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में पहले पायदान पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ( Steve Smith) को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पछाड़ दिया है और रैंकिंग में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। कोहली 928 अंकों के साथ नंबर वन पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ उनसे पाँच अंक पीछे हो गए हैं। उन्हे 923 अंक मिले हैं। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए डे नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एडिलेड टेस्ट में स्मिथ सिर्फ़ 36 रन ही बना पाए थे। इसी का नतीजा रहा कि कोहली ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं विराट से पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं।
एशेज सीरीज़ में नंबर 1 बल्लेबाज़ थे स्मिथ


विराट का इस साल कुछ ऐसा रहा टेस्ट में प्रदर्शन


भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस साल हुए टेस्ट मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो इस साल कोहली ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 58.06 की औसत से 871 रन बनाए हैं। जो उनके पिछले साल के प्रदर्शनों से काफी बेहतर है। अपने पूरे करियर में उन्होने 84 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वो 7,202 रन बना चुके हैं। जिसमें 27 शतक शामिल हैं।
चलिए अब आपको बताते हैं आईसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज़ आखिर कौन हैं। (ICC Test Batting Ranking)
- विराट कोहली – 928 अंकों के साथ पहले पायदान पर
- स्टीव स्मिथ – 923 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर
- केन विलियमसन – 877 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर
- चेतेश्वर पुजारा – 791 अंकों के साथ चौथे पायदान पर
- डेविड वॉर्नर – 764 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर
- आजिंक्य रहाणे – 759 अंकों के साथ छठें पायदान पर
- जो रूट – 752 अंकों के साथ सांतवें पायदान पर
- मार्कस लबुचाने – 731 अंकों के साथ आठवें पायदान पर
- हेनरी निकोल्स – 726 अंकों के साथ नौवें पायदान पर
- दिमूथ करूणारत्ने – 723 अंकों के साथ दसवें पायदान पर