Indian Swimmer Maana Patel: महिला तैराक माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं। भारतीय तैराकी महासंघ (एएफआई) ने यूनिवर्सिटी कोटे से माना की टोक्यो ओलंपिक में जाने की बात कही है। ओलंपिक में माना 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेंगी। अभी कुछ दिन पहले श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइमिंग (ओक्यूटी) में ‘ए’ स्तर हासिल कर टोक्यो जाने की अपनी दावेदारी हासिल की।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्वविद्यालय कोटा के मुताबिक किसी एक देश के एक पुरुष और एक महिला प्रतिस्पर्धी को ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलता है बशर्ते उस देश के किसी अन्य तैराक ने उस वर्ग (पुरुष या महिला) में क्वालीफाई नहीं किया हो या ओलंपिक चयन समय (बी) के आधार पर अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) से निमंत्रण हासिल नहीं किया हो।
क्या कहना है माना का?(Indian Swimmer Maana Patel)
एक इंटरव्यू के दौरान, अपनी इस उपलब्धि पर माना खुश होते हुए कहती हैं, ‘‘यह एक अद्भुत अहसास है, मैंने अपने साथियों से ओलंपिक के बारे में काफी सुना है और टीवी पर भी देखा है, लेकिन खुद वहां जाकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं”।
मालूम हो कि टोक्यो ओलंपिक की तैयारी करने के लिये उन्होंने सर्बिया और इटली की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, जहां बेलग्रेड में उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया था।
- कोरोना से जंग जीत कर जिंदगी से हारे फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, इन्होंने दी श्रद्धांजलि
- आरसीबी को लगा एक और बड़ा झटका, ये धाकड़ ऑलराउंडर भी हुए कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि 2019 में माना के टखने में चोट लग गयी थी और तब से वे आराम आकर रही थीं। इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अपने खेल में वापसी की है।