IPL Franchises Ask 6 English Players To Quit International Cricket: आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को साल भर टी 20 क्रिकेट खेलने के लिए 50 करोड़ रूपये का सालाना ऑफर दिया है। ‘टाइम्स लंदन’ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजियां साल भर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए करार कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस करार के अंदर खिलाड़ियों को साल भर पूरे विश्व के अंदर आयोजित होने वाली टी 20 लीग में खेलना होगा। इसमें आईपीएल के अलावा, वेस्टइंडीज की सीपीएल, दक्षिण अफ्रीका टी 20 लीग, यूएई की ग्लोबल टी 20 लीग और अमेरिका में होने वाली टी 20 लीग भी शामिल है। इन सभी लीगों में आईपीएल फ्रेंचाइजियों की बहुत सी टीमें हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताएंगे।
जानिए क्या है पूरा मामला
‘टाइम्स लंदन’ रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी इस करार को साइन कर लेता है तो उसे साल भर सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही खेलना पड़ेगा। अगर कोई खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता हो तो उसे अपनी फ्रेंचाइजी से अनुमति लेनी पड़ेगी। फिलहाल ऐसा सिर्फ फुटबॉल में ही होता है जहाँ पर खिलाड़ी लीग खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं क्रिकेट में सभी खिलाड़ी अपने क्रिकेट बोर्ड के अनुसार ही लीग में खेलने के लिए जाते हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पहले भी सेम इसी तरह का प्रस्ताव ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिल चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ियों को एक साल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए 20 से 50 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि इस रिपोर्ट के अंदर किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों का नाम जाहिर नहीं किया गया है।
- बीसीसीआई ने जारी की महिला क्रिकेट की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, सात खिलाड़ियों को निकाला बाहर
- आईपीएल इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं एक पारी में सबसे अधिक रन, एक ने तो लगाया है रनों का अंबार
अब यह देखना दिलचस्प होगा की बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट कमेटी इसके ऊपर क्या निर्णय लेती है।