रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के IPL 2022 में तो अच्छा खेल रही है लेकिन पूरी टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की परफोर्मेंस से निराश हैं. उन्होंने अभी तक जो भी परफॉर्मेंस दी है उससे टीम क्या विराट के फैंस भी हताश हो गए हैं. उनकी इस परफॉर्मेंस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि इस समय विराट होना बहुत मुश्किल है और बात यहीं खत्म होती है.
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘विराट कोहली इस समय अजीब से हैं और डरावने सपने में हैं. कुछ लोगों के लिए डरावने सपने खत्म होते हैं लेकिन वे उसी में बने हुए हैं. बुरा समय खत्म होने के लिए आता है लेकिन विराट वो सपना जी रहे हैं जो खत्म ही नहीं हो रहा है. विराट कोहली के लिए ये मुश्किल समय है और यहीं पर बात खत्म होती है. विराट की बल्लेबाजी ने इस सीजन में हर किसी को निराश किया है. मुझे ऐसा लगता है कि उनके बैट में सिक्फ किनारे हैं, जिनमें बाउंड्री लगी है. इससे वे बाहर आना ही नहीं चाहते हैं. क्रीज पर विराट काफी समय लगा रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी के नाम पर कुछ नहीं है. इस सीजन में विराट 6 बार 10 रन बनाकर आउट हुए जो स्वीकार करना मुश्किल है.’
जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें 16 की औसत से 128 रन ही बना पाए. विराट इस सीजन में 50 रन के कोसो दूर रहे, 2 बार 40+ स्कोर बनाया और 2 बार गोल्डन डक का भी शिकार रहे हैं. आरसीबी की कप्तानी IPL 2022 में Faf Du Plessis के हाथों आई है.
- AB de Villiers ने दुनिया के 5 विस्फोटक Batsman की बताई लिस्ट, आप भी जानें
- टीम इंडिया ने कायम रखा जीत का सिलसिला, जानिए रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी की तारीफ की