Fastest 50 In IPL History In Hindi: आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हुआ है। आईपीएल 2024 अन्य सत्रों की अपेक्षा ज्यादा रोमांचक साबित हुआ है और इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। इस सत्र में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से अब उन युवा खिलाड़ियों की हर एक जगह पर चर्चा हो रही है। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे तेज खेली गई अर्धशतकीय पारियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
ये हैं आईपीएल की सबसे तेज अर्धशतकीय पारियां (Fastest 50 in IPL History in Hindi)
1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
आईपीएल के 16 वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यशस्वी जायसवाल ने इस पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 98* रनों की विध्वंसक पारी खेली थी।
2. केएल राहुल (KL Rahul)
आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम पर खेले गए एक मैच में के. एल. राहुल ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। के. एल. राहुल ने इस पारी में 16 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए थे।
3. पैट कमिंस (Pat Cummins)
आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए एक मैच में पैट कमिंस ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। पैट कमिंस ने इस पारी में 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए थे।
4. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)
आईपीएल के सातवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए एक मैच में यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। युसूफ पठान ने इस पारी में 5 चौकों और 7 शानदार छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 72 रन बनाए थे।
5. सुनील नरेन (Sunil Narine)
आईपीएल के दसवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए एक मैच में सुनील नरेन ने 15 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। सुनील नरेन ने इस पारी में 17 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे।
6. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए एक मैच में निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। निकोलस पूरन ने इस पारी में 19 गेंदों में 4 चौकों और 7 शानदार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए थे।
7. जैक फ्रेजर मैककर्ग (Jake Fraser-McGurk)
युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैककर्ग ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अपने डेब्यू सीजन में ही इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 15 गेदो में अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जैक ने 18 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 65 रन बनाए हैं।
8. जैक फ्रेजर मैककर्ग (Jake Fraser-McGurk)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैककर्ग ने इस साल 2 मर्तबा 15 गेदों में अर्धशतकीय पारी खेली है, इनकी दूसरी पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आई थी। इस मैच में जैक फ्रेजर मैककर्ग ने 27 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 6 शानदार छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली थी। जैक की इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, आज ये आईपीएल के सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड आसानी के साथ ध्वस्त कर सकते हैं।
9. सुरेश रैना (Suresh Raina)
आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए क्वालीफायर मैच में सुरेश रैना ने 16 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी में सुरेश रैना ने 12 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी
10. ईशान किशन (Ishan Kishan)
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेले गए एक मैच में ईशान किशन ने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस पारी में ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।
- इन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम पर दर्ज है सर्वाधिक आईपीएल शतक, लिस्ट में 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल
- इन टीमों ने बनाए हैं एक पारी में सर्वाधिक रन, एक ने 3 बार खड़ा किया है रनों का पहाड़
नोट- सुरेश रैना और ईशान किशन के अलावा युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी 16 गेदों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। ट्रेविस हेड ने 2 मर्तबा इस सीजन में 16 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है।