Highest Opening Partnership In IPL In Hindi: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा साल 2008 में आईपीएल (इंडियन प्रेमियर लीग) को मान्यता दी गयी थी और तब से लेकर अभी तक में आईपीएल के 15 संस्करणों का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है और आईपीएल का 16 वां संस्करण भी इसी साल 31 मार्च से प्रस्तावित है। आईपीएल में भाग लेने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों के बीच एक प्रतिस्पर्धा चलती रहती है, सभी खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। आईपीएल के अंदर खिलाडियों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाये हैं तो किसी ने सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। आज के इस लेख में भी हम आपको आईपीएल में खिलाड़ियों के द्वारा बनाये गए एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको आईपीएल में बल्लेबाज़ों के द्वारा निभाई गयी सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में विस्तार से बताएँगे।
ऋतुराज गायकवाड और डिवॉन कॉन्वे, 182 रन
साल 2022 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच हुए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डिवॉन कॉन्वे ने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी अपने नाम की थी। ऋतुराज गायकवाड और डिवॉन कॉन्वे के बीच उस मैच में 182 रनों की साझेदारी हुई थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डिवॉन कॉन्वे के क्रमशः 99 और 85* रनों की पारी की बदौलत हैदराबाद के सामने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये थे।
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, 183 रन
साल 2020 के आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए एक मैच में पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी अपने नाम की थी। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच उस मैच में 183 रनों की साझेदारी हुई थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के क्रमशः 106 और 69 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाये थे।
गौतम गंभीर और क्रिस लिन, 184* रन
साल 2017 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस के बीच हुए एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के दोनों ओपनर गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी अपने नाम की थी। उस मैच में गौतम गंभीर और क्रिस लिन के बीच नाबाद 184 रनों की साझेदारी हुई थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने दोनों ओपनरों गौतम गंभीर और क्रिस लिन के क्रमशः 76* और 93* रनों की पारी के मदद से इस टोटल को महज 14.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था।
जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर, 185 रन
साल 2019 के आईपीएल में सन राइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में सन राइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी अपने नाम की थी। उस मैच में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर के बीच 185 रनों की साझेदारी निभाई गयी थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अपने दोनों ओपनरों जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर की शतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये थे। जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने क्रमशः 114 और 100* रनों की पारियां खेली थीं।
केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक, 210* रन
साल 2022 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के दोनों ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी अपने नाम की थी। उस मैच में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच 210 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने दोनों ओपनरों केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की क्रमशः 68* और 140* रनों की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाये थे।
- करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं वर्ल्ड कप विनर सुरेश रैना, आइये जानते हैं चिन्ना थाला की कुल नेटवर्थ के बारे में।
- रनों की तरह कमाई में भी किसी से पीछे नहीं हैं सचिन तेंदुलकर
तो यह थी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां