Lowest Team Score In IPL in Hindi: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। आईपीएल में सभी टीमों ने 6-6 मैच खेल लिए हैं है और अब पॉइंट्स टेबल की सूरत भी साफ नजर आ रही है। आईपीएल को शुरू से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और कहा जाता है कि, गेंदबाजों के लिए यहाँ पर कुछ नहीं है।
मगर इस टूर्नामेंट में कई ऐसे मैच भी हुए हैं जहां पर गेंदबाजों के आगे बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी बल्लेबाजी लाइनअप शर्मनाक तरीके से धराशायी हो गई। आज के इस लेख में हम आपको IPL टीमों के द्वारा बनाए गए सबसे कम स्कोर पर आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।
ये हैं IPL में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीमें (Lowest Team Score In IPL)
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल इतिहास में सबसे कम टोटल पर ऑल आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड सबसे हाइलाइटेड टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ है, बैंगलुरु की टीम ने इस इस रिकॉर्ड को 23 मार्च 2017 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 131 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था। इस मैच में बैंगलुरु की टीम महज 49 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और कोलकाता ने इस मैच को 82 रनों से अपने नाम कर लिया था।
2. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स के नाम आईपीएल का दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज है, रॉयल्स की टीम ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को आईपीएल के दूसरे सीजन में 18 अप्रैल 2009 को केपटाउन के मैदान में 133 रनों के लक्ष्य का पीछा कारते हुए बनाया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 58 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और बैंगलुरु ने इस मैच को 75 रनों से अपने नाम कर लिया था।
3. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर भी आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के नाम है और इस शर्मनाक रिकॉर्ड को रॉयल्स की टीम ने 14 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड जयपुर के मैदान में 59 रन बनाकर अपने नाम किया था। 172 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम इस मैच में महज 59 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और इस मैच को बैंगलुरु की टीम ने 112 रनों से अपने नाम कर लिया था।
4. दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के नाम आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर दर्ज है और दिल्ली की टीम ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने नाम किया था। 213 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम महज 66 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने 146 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था।
5. दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स 11 पंजाब
आईपीएल का पाचवाँ सबसे कम स्कोर भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के नाम दर्ज है और इस रिकॉर्ड को दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2027 में किंग्स 11 पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के खेलते हुए अपने नाम किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 67 रन बनाए थे और इस लक्ष्य को पंजाब किंग्स की टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था।
- ये हैं IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी, नंबर 3 के नाम दर्ज हैं टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
- IPL में डेविड वॉर्नर ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बल्लेबाजी में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने