Most runs in IPL History In Hindi: आईपीएल को बीसीसीआई के द्वारा साल 2024 में शुरू किया गया था और तब से लेकर अब तक इसके 17 संस्करणों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। आईपीएल को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और इसी वजह से यहाँ पर बल्लेबाजों का बोलबाला भी रहा है। आईपीएल के शुरुआती सीजन से लेकर अभी तक बल्लेबाजों के द्वारा ढेरों रन बनाए गए हैं। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs in IPL History In Hindi)
5. सुरेश रैना (Suresh Raina)
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से जाना जाता है। सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेला है और इस दौरान इन्होंने खूब रन बनाए हैं। रैना ने अपने करियर में खेले गए 205 मैचों की 200 पारियों में 32.51 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
4. डेविड वार्नर (David Warner)
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर की गिनती आईपीएल इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला है। वार्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। वार्नर ने अभी तक कुल खेले गए 184 मैचों की 184 पारियों में 40.52 की औसत और 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा आईपीएल में भी एक सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं। रोहित शर्मा मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। रोहित शर्मा ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 257 मैचों की 252 पारियों में 29.72 की औसत और 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 43 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक सिर्फ डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है।
2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन को क्रिकेट की दुनिया में ‘गब्बर’ के नाम से जाना जाता है। शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में कई टीमों की तरफ से खेला है और ये इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शिखर धवन ने अपने करियर में खेले गए 222 मैचों की 221 पारियों में 35.25 की औसत और 127.14 के स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 51 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं है। विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इन्होंने अभी तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तरफ से ही इस टूर्नामेंट में भाग लिया है। विराट कोहली ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 252 मैचों की 244 पारियों में 38.66 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
- जानिए IPL 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमों के होम ग्राउंड के बारे में, पंजाब ने हाल ही में की है नए मैदान की घोषणा
- ये हैं IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी, नंबर 3 के नाम दर्ज हैं टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक