Most Wickets in IPL History In Hindi: आईपीएल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था और तब से लेकर अभी तक में इसके 17 संस्करणों को सफलतापूर्वक तरीके से आयोजित किया जा चुका है। आईपीएल को शुरू से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। लेकिन कई ऐसे गेंदबाज हुए जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है और बल्लेबाजों के बढ़ते हुए प्रभाव को कम करने का प्रयास किया है। आज के इस लेख हम आपको कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़(Most Wickets in IPL History In Hindi)
1. युजवेंद्र चहल
आईपीएल मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे उपर नाम भारत के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का है। इन्होंने आईपीएल में अपना पदार्पण साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था। चहल ने अपने अभी तक के करियर में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला है। चहल ने अभी तक में खेले गए 160 आईपीएल मैचों की 159 पारियों में 22.44 की औसत और 7.84 की इकॉनमी रेट से कुल 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 4 और एक मर्तबा एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किया है।
2. पीयूष चावला
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला हैं। पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में पंजाब किंग्स की तरफ से की थी, इसके बाद इन्होंने क्रमशः कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला है। पीयूष चावला ने अपने अभी तक अपने करियर में खेले गए 192 मैचों की 191 पारियों में 26.60 की औसत और 7.96 की इकॉनमी रेट से 192 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान इन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं जिसमें इनका सबसे बेस्ट स्पेल 4/17 रहा है।
3. ड्वेन ब्रावो
धाकड़ कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की गिनती आईपीएल के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है और ये आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए की थी और इसके बाद इन्होंने गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला है। 2008 से लेकर 2022 तक इन्होने आईपीएल में भाग लिया और इस दौरान इन्होंने खेले गए कुल 161 मैचों की 158 पारियों में 23.82 की औसत और 8.38 की इकॉनमी रेट से 183 विकेट अपने नाम किए हैं। डीजे ब्रावो अपने करियर में दो बार चार विकेट लेने में सफल रहे जिनमे उनका बेस्ट स्पेल 4/22 रहा है |
4. भुवनेश्वर कुमार
‘स्विंग कुमार’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। भुवनेश्वर कुमार एक तरफ जहां नई गेंद को दोनों ही दिशाओं में लहराने में सक्षम हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें देथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर फेंकने में भी महारथ हासिल है। भुवी ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया से की थी और इसके बाद ये सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए। भुवनेश्वर कुमार ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 176 मैचों की 176 पारियों में 27.23 की औसत और 7.56 की इकॉनमी रेट से 181 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने करियर में भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 मर्तबा एक पारी में 4 और 5 विकेट अपने नाम किया है।
5. सुनील नरेन
बेहतरीन कैरिबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन अपनी मिस्ट्री स्पिन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और ये आईपीएल इतिहास में पाचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सुनील नरेन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी और आज भी ये इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। नरेन ने अभी तक के करियर में खेले गए 177 मैचों की 175 पारियों में 25.39 की औसत और 6.73 के इकॉनमी रेट से 180 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 मर्तबा एक पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं एक बार इन्होंने एक पारी में 5 विकेट भी अपने नाम किया है।
नोट – दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 180 विकेटों के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। लेकिन बेहतरीन इकॉनमी रेट और औसत की वजह से सुनील नरेन को इस लिस्ट में मौका दिया गया है।
- इन दिग्गज बल्लेबाज़ों ने बनाये हैं आईपीएल के अंदर सबसे ज्यादा रन।
- इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के नाम दर्ज है सर्वाधिक ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड।