MS Dhoni threatens to leave CSK captaincy: आईपीएल 2023 के छटवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को 12 रनों से हरा दिया है। चेन्नई की टीम ने बड़े टोटल को बनाने के बाद भी मैच को बड़े अंतर् से जीतने में सफल नहीं हो पाई, इसके पीछे की मुख्य वजह है चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ों का कमजोर प्रदर्शन। इस मैच में चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी बहुत ही साधारण दिखी। चेन्नई के दो प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे और दीपक चाहर ने गेंदबाज़ी के दौरान बहुत सी नो बॉल और वाइड बॉल फेंकी। गेंदबाज़ों की ऐसी साधारण गेंदबाज़ी को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बेहद नाख़ुश नजर आ रहे थे।
चेन्नई के गेंदबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन
चेन्नई के दो प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे और दीपक चाहर लगातार दूसरे मैच में भी साधारण प्रदर्शन किया है। दीपक चाहर ने गेंदबाज़ी के दौरान 4 ओवरों में पांच वाइड समेत बिना कोई विकेट लिए 55 रन लुटा दिए, वहीं तुषार देशपांडे ने चार ओवरों में 4 वाइड और 3 नो बॉल समेत 45 रन लुटाये। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 1 ओवर में 18 रन खर्च किये तो वहीं हंगरगेकर ने दो ओवरों में 24 रन लुटाये। चेन्नई की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन मोईन अली और मिचेल सैंटनर ने किया, मोईन अली और मिशेल सेंटनर को क्रमशः 4 और 1 विकेट मिले।
- इन दिग्गज खिलाड़ियों ने जीते हैं आईपीएल में सर्वाधिक बार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स।
- इन बल्लेबाज़ों ने बनाये हैं आईपीएल में तूफानी शतक।
देखें धोनी का पोस्ट मैच वीडियो(MS Dhoni threatens to leave CSK captaincy)