Joe Root steps down as England Test captain: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर कहे जाने वाले जो रूट (Joe Root) ने बड़ा फैसला लिया है. 15 अप्रैल को जो रूट ने इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का फैसला लिया है. साल 2017 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी. एलिस्टेयर कुक के बाद जो रूट को कप्तानी सौंपी गई थी और हाल ही में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज में 0-4 से हार भी झेलनी पड़ी थी. एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली और तब टीम इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बनाई थी, हालांकि इसमें एक टेस्ट बाकी है जो इसी साल जुलाई में होने की संभावना है.
कैसा रहा जो रूट का प्रदर्शन?(Joe Root steps down as England Test captain)
31 वर्षीय जो रूट ने साल 2017 से लेकर अब तक 64 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी की और इसमें 27 मैच वे जीते, हालांकि 26 में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम की जीत का प्रतिशत भी 42.18 का था और बतौर कप्तान जो रूट ने 46.44 की औसत से करीब 5295 रन बनाए. रूट ने 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं.