List of Highest Scores in IPL History In Hindi: आईपीएल को बीसीसीआई के द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था और तब से लेकर अभी तक में आईपीएल के 15 संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं। आईपीएल का 16 वां संस्करण भी 31 मार्च से शुरू हो चुका है। आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों के बीच एक हेल्थी कम्प्टीशन चलता रहता है और सिवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़कर दुनिया भर के खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं।
आईपीएल के अंदर टीमों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाए और तोड़े गए हैं, किसी टीम से सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी टीम ने सबसे अधिक बार खिताब अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमों के बारे में विस्तार से बताएँगे।
एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमें(List of Highest Scores in IPL History In Hindi)
5. चेन्नई सुपर किंग्स, 240/5 बनाम पंजाब किंग्स

साल 2008 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रनों का अम्बार खड़ा किया था। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। चेन्नई की तरफ से माइक हसी ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 9 शानदार छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे और चेन्नई की टीम को इस मैच में 33 रनों से जीत मिली थी।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स, 245/6 बनाम पंजाब किंग्स

साल 2018 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन ने 75 और दिनेश कार्तिक ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे और कोलकाता की टीम को इस मैच में 31 रनों से जीत मिली थी।
3. चेन्नई सुपर किंग्स, 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के तीसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा किया था। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुरली विजय ने 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे और चेन्नई की टीम को इस मैच में 23 रनों से जीत मिली थी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 248/3 बनाम गुजरात लायंस

आईपीएल के नौवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा किया था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 109 रन और एबी डी विलियर्स 129* रनों की शतकीय पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गयी और पूरी टीम 18.4 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस मैच में 144 रनों से जीत मिली थी।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया

आईपीएल के छठवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मैदान के अंदर रनों की सुनामी लाई थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से क्रिस गेल ने 13 चौकों और 17 शानदार छक्कों की मदद से 66 गेंदों में 175* रनों की आतिशी पारी खेली थी। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम बुरी तरह से चोक कर गयी और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस मैच में 130 रनों से जीत मिली थी।
- डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स के लिए बीसीसीआई ने की भारी भरकम इनाम की घोषणा, जानिए किस टूर्नामेंट को मिला कितना पैसा।
- क्रिकेट के धनकुबेर हैं ये क्रिकेटर, आइए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स के बारे में।
तो यह थी एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमें।