Olympic Silver Medallist Mirabai Chanu In Hindi: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक 2020 इस वक्त चल रहा है और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल भी दिला दिया है, लेकिन अब इस बात की संभावना बन रही है कि मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड मेडल में तब्दील हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे मुमकिन है, तो आपको बता दें कि चीनी खिलाड़ी होऊ झिऊई, जिन्होंने कि गोल्ड मेडल जीता है, उन पर डोपिंग का संदेह है।
चानू ने खत्म किया 21 साल का इंतजार
भारत को लंबे अरसे से भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक का इंतजार था और मीराबाई चानू(Mirabai Chanu) ने भारत के इस इंतजार को खत्म किया है। 49 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। अब यदि उनका सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल जाता है, तो यह भी अपने आप में एक इतिहास बनाने वाला ही होगा। फिलहाल तो मीराबाई चानू भारत लौट आई हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में बताया है।
इस बार नहीं चूकीं मीराबाई चानू(Olympic Silver Medallist Mirabai Chanu)
चानू ने कुल 202 किलो वजन उठाया है, जिसमें 87 किलो और 115 किलो शामिल हैं। इस तरह से 2000 के सिडनी ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतने वालीं भारत की कर्णम मल्लेश्वरी से भी बेहतर प्रदर्शन करके उन्होंने दिखाया है। ऐसा करके उन्होंने 2016 की बुरी यादों से भी पार पा लिया है, जब वे पदक जीतने से चूक गयी थीं।
- भारतीय महिला तैराक माना पटेल ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक के लिए मिली हरी झंडी
- कैसे खेला जाता है वॉलीबॉल, क्या है इसके नियम और क्या है इसका इतिहास
इंटरव्यू में बताया
मीराबाई चानू(Olympic Silver Medallist Mirabai Chanu) ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि मेरे लिए यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। मेरा और सर(कोच) का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना था। रियो ओलंपिक में मेरा मेडल चूक गया था। उस के बाद हमने खूब मेहनत की। रियो ओलंपिक से मैंने बहुत कुछ सीखा है।