Ravindra Jadeja New Achievement In IPL In Hindi: विश्व क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। जड़ेजा अक्सर ही अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम की नैया को पार लगाते हैं। बीते दिन खेले गए आईपीएल के पहले क्वालिफ़ायर में जड़ेजा मैच के मोस्ट वैल्युबल एसेट साबित हुए थे और उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 22 रनों की उपयोगी पारी खेली है, गेंदबाज़ी के दौरान भी जड़ेजा ने 2 विकेट अपने नाम किये हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जड़ेजा ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है।
ऑलराउंडर की इस खास सूची में शामिल हुए रविंद्र जड़ेजा
कल गुजरात के खिलाफ खेले गए क्वालिफ़ायर मैच में जड़ेजा ने गेंदबाज़ी के दौरान 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। 11 वें ओवर की तीसरी गेंद पर दसुन शनाका को आउट करने के बाद जड़ेजा उन चुनिंदा ऑलराउंडर्स में शामिल हो गए जिन्होंने अपने करियर में एक हज़ार से ज्यादा रन और 150 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किये हैं। रविंद्र जड़ेजा से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ दो ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन ने किया है। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 1560 रन और 183 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर में 1046 रन और 163 विकेट अपने नाम किये हैं। आईपीएल में हज़ार से ज्यादा रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले जड़ेजा तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं।
कुछ ऐसा है जड़ेजा का आईपीएल रिकॉर्ड(Ravindra Jadeja New Achievement In IPL In Hindi)
रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 225 मैचों की 172 पारियों में 26.25 की औसत और 128.21 के स्ट्राइक रेट से 2677 रन बनाये हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 62* रन है।
आईपीएल में गेंदबाज़ी के दौरान रविंद्र जड़ेजा ने 225 मैचों की 196 पारियों में 29.52 की औसत और 7.59 के शानदार इकॉनमी रेट से 151 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट है।
- शुरू हो गया आईपीएल प्लेऑफ का सफर, आइए जानते हैं प्लेऑफ के टॉप परफॉर्मर्स के बारे में
- नीरज चौपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्थापित किया नया कीर्तिमान, बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी