WTC Final: Rohit Sharma nearing huge milestone: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इन दिनों 7 जून से खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए तैयारियों में जुड़े हुए हैं। अगर टीम इंडिया को ये टॉफी अपने नाम करनी है तो उसमें रोहित शर्मा को बल्ले से एक बड़ी पारी खेलने को मिल सकती है। इसके साथ ही अगर रोहित शर्मा इस मैच में 27 या उससे अधिक रन बना लेते हैं तो उनके नाम एक ख़ास उपलब्धि हासिल हो जाएगी।
सचिन और सहवाग के कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं रोहित
अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 27 या उससे अधिक रनों की पारी खेलते हैं, तो वो बतौर भारतीय ओपनर 13 हज़ार रनों के आकड़े को छूने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन जायेंगे। भारत की तरफ से बतौर ओपनर 13 हज़ार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में अभी सदी के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। महज 27 रन बनाते ही रोहित शर्मा इस एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे।
बतौर भारतीय ओपनर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वीरेंद्र सहवाग – 15,758 रन
सचिन तेंदुलकर – 15,335 रन
रोहित शर्मा – 12,973 रन
सुनील गावस्कर – 12,258 रन
शिखर धवन – 10,867 रन
- आईपीएल 2023 के कुछ ख़ास लम्हे, अरिजीत के धोनी से पैर छूने से लेकर रिंकू सिंह के पांच छक्के
- पिछले 23 सालों में सिर्फ पांच ओपनर बल्लेबाज़ों ने खेली है इंग्लैंड में शतकीय पारी, जानिए किस किस ने किया है कारनामा