Shikhar Dhawan’s luxurious life In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन, क्रिकेट के खेल में किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। अपनी निडर बल्लेबाज़ी के कारण इन्होने बहुत से मैचों में टीम की जीत का प्रतिनिधित्व किया है, शिखर की इसी निडरता की वजह से इन्हे पुरे विश्व में “गब्बर” के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है। शिखर धवन पिछले कुछ समय से ख़राब हालिया फॉर्म की वजह से तीनों प्रारूपों से बाहर चल रहे हैं। टीम से बाहर होने के बावजूद भी गब्बर एक अच्छी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट शिखर धवन की कुल कमाई और यह पैसा उन्हें कहाँ से मिलता है उसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से देंगे।
विज्ञापनों के जरिये शिखर धवन की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन इस समय MRF, ड्रीम 11, PMG, केनरा बैंक, बिग बाज़ार जैसे महंगे ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं। इन ब्रांड्स के अतिरिक्त शिखर धवन खुद के होम डेकोर ब्रांड को प्रमोट करते हैं।
गब्बर का आलिशान घर
शिखर धवन के पास दो आलिशान घर हैं उनका पहला घर दिल्ली में तो दूसरा घर ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। दिल्ली स्थित शिखर धवन के घर में सभी भौतिक सुख सुविधाओं वाली चीज़ें मौजूद हैं और इस घर की कीमत करीब 5 करोड़ रूपये है। वहीं ऑस्ट्रेलिया स्थित गब्बर का घर भी किसी महल से कम नहीं है उस घर में स्विमिंग पूल, स्पॉ जैसी चीज़ें मौजूद हैं, इस घर की कीमत भी करोड़ों में हैं। इनके अतिरिक्त भी गब्बर के पास देश के विभिन्न जगहों में प्रॉपर्टी हैं।
लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन हैं शिखर
शिखर धवन आलिशान घरों के साथ महँगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं, शिखर धवन के गैराज में BMW, ऑडी और Mercedes जैसी मँहगी गाड़ियां हैं।
M8 Coupe by BMW
M8 Coupe by BMW को शिखर धवन ने साल 2021 में ख़रीदा था। यह एक सुपर कार है और उन समय इस लग्जरी कार की कीमत करीब 2.23 करोड़ रुपये थी।
ऑडी A6
कार देखो वेबसाइट के अनुसार इस ऑडी A6 सेडान की कीमत करीब 66 लाख रुपये है।
BMW 6 GT
शिखर धवन की इस लग्जरी कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये है।
Range Rover Sport Land Rover
कार देखो वेबसाइट के अनुसार इस एसयूवी कार की कीमत करीब 2 करोड़ 20 लाख रूपये है।
आईपीएल से होती है मोटी कमाई
शिखर धवन मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के सदस्य हैं उन्हें एक सीजन खेलने के लिए पंजाब किंग्स करीब 8 करोड़ 25 लाख रुपये का भुगतान करता है। पंजाब किंग्स के पहले धवन देल्ही कैपिटल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इन सभी फ्रेंचाइजियों ने शिखर धवन को मोटा भुगतान किया है।
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट
शिखर धवन बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं। बीसीसीआई ने इस वर्ष शिखर धवन को अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट के अंदर “सी” ग्रेड में रखा है। “सी” ग्रेड में शिखर धवन को सालाना 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। शिखर की ख़राब फॉर्म की वजह से उन्हें “ए” ग्रेड से निकाल दिया गया है।
शिखर धवन की कुल नेटवर्क
इकॉनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन की कुल नेटवर्थ करीब 13 मिलियन डॉलर (करीब 96 करोड़ रुपये) है।
- फर्श से उठकर अर्श पर अपनी चमक बिखेर रही हैं दीप्ति, आइए जानते हैं दीप्ति शर्मा के जीवन की कहानी
- लग्जरी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करती हैं सानिया मिर्ज़ा, खरीद रखा है खुद का प्राइवेट बीच।
तो यह था भारतीय ओपनर शिखर धवन के जीवन की कुल कमाई का लेखा जोखा।