Team India Schedule For 2024 In Hindi: साल 2023 अपने अंतिम दिनों से गुजर रहा है और यह साल भारतीय क्रिकेट के लिहाज से कई उतार चढ़ाव से भरा रहा है। इस पूरे साल में टीम इंडिया ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय क्रिकेट टीम सभी प्रारूपों के शीर्ष स्थान पर बनी रही है। टीम इंडिया ने साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ की थी और अब अंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो रहा है।
इस दरमियान टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट को अपने नाम किया है, टीम इंडिया ने मशहूर ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ और एशिया कप जैसे बड़े इवेंट को अपने नाम किया तो वहीं क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया का सफर फाइनल तक रहा।
अब बदलते हुए साल के साथ ही भारतीय टीम के सफर में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं और साल 2024 में भारतीय टीम को कई बड़े मेगा इवेंट में भाग लेना है। आज के इस लेख में हम आपको साल 2023 में टीम इंडिया के पूरे सफर के बारे में सभी जानकारी विस्तार के साथ देंगे।
साल 2024 में कुछ ऐसा रहने वाला है भारतीय टीम का सफर (Team India Schedule For 2024 In Hindi)
अफ्रीका दौरे का दूसरा टेस्ट मैच
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से खेला जा रहा है तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से होगी।
अफ़गान टीम का भारत दौरा
भारतीय टीम को अफगनिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है और बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कार सकती है। अफगनिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के ऐतिहासिक मैदान में शाम 7 बजे से खेला जाएगा, इस सीरीज के शेष दोनों मुकाबले क्रमशः 14 और 17 जनवरी को इंदौर और बैंगलोर के मैदान में खेले जाएंगे। ये दोनों मुकाबले भी भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
इंग्लैंड टीम का भारतीय दौरा
भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जबकि तीसरे मुकबले को 15 फरवरी से राजकोट के मैदान में आयोजित किया जाएगा। वहीं इस शृंखला के शेष दो मुकबले क्रमशः 23 फरवरी और 7 मार्च को रांची और धर्मशाला के मैदान में सुबह 9:30 से आयोजित किए जाएंगे।
मार्च – मई 2024 तक आईपीएल खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
मार्च महीने की आखिरी तारीखों में बीसीसीआई IPL 2024 को आयोजित कर सकती है और यह टूर्नामेंट मई महीने के आखिरी दिनों तक हो सकता है। आईपीएल की वजह से इस समय अंतराल में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट में भाग लेने की कोशिश करते हैं।
जून 2024 में टी 20 वर्ल्डकप खेलेगी भारतीय टीम
आईसीसी ने हाल ही में टी 20 वर्ल्डकप 2024 को लेकर ताज़ा जानकारी साझा की थी और उसके अनुसार, जून 2024 में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप का आयोजन किया जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफ़ाई कर लिया है और वो तय समय के अंदर अमेरिका क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पहुँच जाएगी।
जुलाई महीने के शुरुआत में जिम्बॉब्वे जाएगी भारतीय टीम
टी20 वर्ल्डकप के ठीक बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है। इस दौरे का पहला टी20 मैच 6 जुलाई के दिन खेला जाएगा, वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि सीरीज के आखिरी 3 मुकाबले क्रमशः 10, 13 और 14 जुलाई के दिन खेले जाएंगे। इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार, शाम 04:30 से खेले जाएंगे।
जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्डकप के ठीक बाद 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंकाई दौरे पर जाना पड़ेगा। अभी तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई 2024 से होगी। भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
बांग्लादेश करेगी भारतीय दौरा
सितंबर महीने में बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के मैदान में खेला जाएगा।
अगर 3 मैचों की T20 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर के दिन दिल्ली के स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं सीरीज का आखिरी टी20 मैच हैदराबाद के मैदान में 12 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा।
कीवी टीम करेगी भारतीय दौरा
अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बैंगलुरु के मैदान में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान में खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे मैदान में खेला जाएगा। ये सभी टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार, सुबह 09:30 से खेले जाएंगे।
नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम नवंबर महीने में 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस टी20 सीरीज के पहला मुकाबला डरबन के मैदान में 8 नवंबर के दिन खेला जाएगा। जबकि सीरीज के दूसरे मैच को पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में 10 अक्टूबर के दिन आयोजित किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरा मुकाबला 13 नवंबर के दिन सेंचुरियन के मैदान में खेला जाएगा वहीं आखिरी मुकाबला 15 नवंबर के दिन जोहनसबर्ग के मैदान में खेला जाएगा।
- रातों रात करोड़पति बने युवा बल्लेबाज समीर रिजवी, नीलामी में एमएस धोनी की CSK ने भारी भरकम कीमत में खरीदा
- आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, जानिए इनके क्रिकेट करियर के बारे में
नवंबर-दिसम्बर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम नवंबर के महीने में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में तो वहीं चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा।