Tokyo Olympics Hockey Australia vs India Quarter Final Results: टोक्यो ओलिंपिक 2021 में हॉकी में भारत का लाजवाब और ऐतिहासिक प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बीते रविवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद अब भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। सोमवार को जो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम का हुआ है, इसमें उसने विरोधी टीम को 1-0 से धूल चटा दी है।
ये रहीं जीत की नायक
भारतीय टीम की तरफ से जो एकमात्र गोल किया गया, इस गोल को 22वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर ने किया। हालांकि, इस जीत में भारत की गोलकीपर सविता पूनिया का योगदान सबसे उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने कि 9 बार बड़े ही शानदार तरीके से गोल बचाए। कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वह इन मौकों को भुना पाने में नाकाम रही।
बन चुका है इतिहास
इससे पहले 1980 में मॉस्को में हुए ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था, जब 6 टीमों में वह चौथे स्थान पर रही थी। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की टीम को हर हाल में शिकस्त देनी पड़ेगी।
पुरुष हॉकी टीम से भी उम्मीद
गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले ही ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर ओलिंपिक 2021 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है और पुरुष टीम से भी भारत गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लगाए बैठा है।