Virat Kohli Cross 100 Million Followers On Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर तो रिकॉर्ड बनाते ही रहते हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी अब उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे कि उनके नाम एक और इतिहास दर्ज हो गया है।
विराट कोहली के नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज हुई है, जिसका उल्लेख खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से करना पड़ा है। विराट कोहली की इस उपलब्धि के बाद भारत के क्रिकेट प्रेमी गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर मिली यह उपलब्धि
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैन्स इसे लेकर बड़ी ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। दुनिया भर की उन ख़ास हस्तियों में अब विराट कोहली(Virat Kohli Followers On Instagram) शामिल हो गए हैं, जो इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स बनाने में कामयाब रहे हैं। सबसे अहम बात है कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
आईसीसी ने किया यह ट्वीट
बीते सोमवार को जैसे ही विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की, वैसे ही आईसीसी ने भी इसके बारे में ट्वीट कर दिया। विराट कोहली की इस उपलब्धि को आईसीसी ने भी खेल का गौरव माना है। उसने विराट की फोटो बाकी हस्तियों के साथ लगाकर ट्वीट किया है।
फैन्स दे रहे प्रतिक्रिया
आईसीसी के इस ट्वीट के सामने आने के बाद विराट कोहली के फैंस ने भी इसे दनादन रीट्वीट करना शुरू कर दिया। अभी तक डेढ़ हजार से भी अधिक बार इस पोस्ट को रीट्वीट किया जा चुका है और 10 हजार से भी अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं।
सोशल मीडिया का चैंपियन भी अब फैंस विराट कोहली को करार दे रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि किंग कोहली हमेशा इतिहास बनाते रहते हैं। कई फैंस उन्हें चैंपियन बता रहे हैं, तो कई उन्हें किंग ऑफ क्रिकेट भी कह रहे हैं।
फॉलोअर्स की लंबी लाइन
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 100 मिलियन फॉलोअर्स(Virat Kohli Cross 100 Million Followers On Instagram) तो हैं ही, साथ ही इस प्लेटफार्म पर कोहली एक विज्ञापन पोस्ट करने के लिए एक करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि लेते हैं। ट्विटर और फेसबुक पर भी विराट कोहली के फॉलोअर्स की लंबी लाइन है। विराट कोहली ने इन तीनों को मिलाकर एक बड़े वैश्विक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनने का भी गौरव हासिल कर लिया है। साथ ही वे एक बड़े ब्रांड भी बन चुके हैं।
यह भी पढ़े
- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है मोटेरा स्टेडियम, वर्ल्ड क्लास खूबियों से है लैस
- इस दिन से शुरू हो सकता है IPL 2021, जानें हर अपडेट
ट्विटर पर जहां विराट कोहली के फॉलोअर्स(Virat Kohli Followers) की संख्या लगभग चार करोड़ नौ लाख है, तो वहीं फेसबुक पर यह तादाद लगभग चार करोड़ 30 लाख के करीब है। टि्वटर पर तो फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ चुके हैं।